UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम फर्जी डेट का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल
up police constable exam fake dates viral fact check-उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम डेट को कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने अभी तारीख जारी नहीं की हैं। जैसे ही कांस्टेबल एग्जाम की तारीख को लेकर कोई
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम डेट को कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने अभी तारीख जारी नहीं की हैं। जैसे ही कांस्टेबल एग्जाम की तारीख को लेकर कोई नोटिफिकेशन आएगा, आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। वहीं से उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम फर्जी डेट को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि यह परीक्षा की तारीख 10 और 11 अगस्त को होगा, आपको बता दें यह पूरी तरह से फेक है। खुद यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने एक्स पर लिखकर इसका खंडना किया है। बोर्ड ने लिखा है कि परीक्षा 10 एवं 11 अगस्त 2024 को आयोजित कराए जाने संबंधी सूचना भ्रामक है। बोर्ड की ओर से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। ध्यान रहे परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल साइट या ट्वीटर हैंडल पर दी जाएगी। इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आधिकारिक तौर पर अभी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 व 18 फरवरी को आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। आपको बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। कोविड के बाद इतनी अधिक पदों पर निकाली गई यह पहली भर्ती थी।इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम कराने की तैयारी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।