Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Exam when UPP admit card uppbpb upprpb will released which city has more exam center

UP Police Exam Update: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा के प्री एडमिट कार्ड कब? इस शहर में बनें ज्यादा केंद्र

UP Police Constable Exam admit card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी, आपको बता दें कि सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र लखनऊ और बनारस में बनाए हैं। यहां 80, 80 परीक्षा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 09:25 AM
share Share

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी, आपको बता दें कि सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र लखनऊ और बनारस में बनाए हैं। यहां 80, 80 परीक्षा केंद्र बनाएं गए। उम्मीदवारों की सुविधाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाए गए हैं, जिससे उन्हें पहुंचने में ज्यादा समय न लगे। इसके अलावा लखीमपुर जिले में  बोर्ड के निर्देशानुसार इस बार केवल राजकीय और एडेड इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों व इंजीनियरिंग संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में 15 परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार की गई है। इस बार परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी न हो जिसके चलते कोई भी प्राईवेट संस्थान को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

इसके एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप भी जल्द जारी होमे वाली हैं। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने पर उम्मीदवार को इस बात का आइडिया लग जाता है कि उसका एग्जाम किस शहर में होगा और वह उसी हिसाब से अपना ट्रेवल प्लान बना लेता है। अधिकतर परीक्षाओं में एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले जारी की जाती है। इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द से जल्द एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड एग्जाम से 3-4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपी पुलिस में सिपाही 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी का प्रयास करता है अथवा पेपर लीक करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस भर्ती बोर्ड को दी जा सकती है। इसके लिये भर्ती बोर्ड के मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाट्सऐप अथवा ईमेल satarkta.policeboard@gmail.com बनाए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 
चरण -1 - यूपी पुलिस वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाएं।
चरण - 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और '' दि सर्विस इज अनअवेलेबल '' का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें