UP NEET UG: यूपी नीट यूजी राउंड टू के लिए सीट अलॉटमेंट स्थगित, आज जारी किया जाएगा
UP NEET Counselling 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने की तारीख को स्थगित कर दिया है।सीट अलॉटमेंट का
UP NEET Counselling 2022: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने की तारीख को स्थगित कर दिया है।सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 24 नवंबर को जारी करने के लिए तारीख तय की गई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है अब उम्मीदवार सीट अलॉॉटमेंट का रिजल्ट upneet.gov.in पर आज चेक कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबित अलॉटमेंट लेटर 25 नवंबर से 28 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों (स्टेट कोटा) पर उस राज्य की अथॉरिटी नीट यूजी काउंसिंग करवाती है। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हो गई है, उन्हें अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर एडमिशन ले लेना होता है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है।
UP NEET UG seat allotment result: ऐसे कर सकेंगे चेक
जिन उम्मीदवारों ने खुद को राउंड टू के लिए रजिस्टर्ड किया है वो इन आसान स्टेप्स के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले DGME UP की आधिकारिक वेबसाइट dgme.up.gov.in पर जाएं।
यहां दिए गए लिंक UP NEET UG seat allotment result for Round 2 पर क्लिक करें
अपने लॉग इन से सब्मिट करें और रिजल्ट देखें
इस पेज को आगे के लिए सुरक्षित रखने के लिए इसका स्क्रीनशॉट और हार्ड कॉपी लें ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।