Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS vacancy last day ssc mts havaldar recruitment ssc gov login sarkari naukari

SSC MTS vacancy : आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख, नवंबर में एग्जाम, ऐसे बनाएं अपनी रणनीति

ssc mts havaldar recruitment मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन के लिए आज

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन के लिए आज आखिरी तारीख है। एमटीएस 2024 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे । इस साल इसमें एमटीएस की 4887 और हवलदार की 3439 वैकेंसी हैं। अगर आप तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि नवंबर या दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है। इस एग्जाम के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इसलिए आपको अपनी तैयारी एग्जाम पैटर्न को देखते हुए करनी होगी।  पिछले साल की बात करें तो एमटीएस 2023 के 1773 पदों के लिए देशभर से 26,09,777 दावेदार मैदान में थे। सबसे पहले आपको इस एग्जाम के बारे में बताते हैं। इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सत्रों में कराई जाएगी। सेशन- I और सेशन- II और दोनों अटेम्प्ट करना जरूरी होगा। दोनो में से कोई एक सेशन न देने पर उम्मीदवार इसके लिए क्वालीफाई नहीं है। उसे दोनों सेशन क्वालीफाई करना होगा।

पहले सेशन 1 के बारे में बात कर लेते हैं।  सेशन -1 में संख्यात्मक और गणितीय क्षमता वालों प्रश्नों की संख्या 20 होगी और आपको इसके लिए 60 अंक मिलेंगें।  तर्क क्षमता और समस्या-समाधान के लिए भी प्रश्नों की संख्या 20 होगी और आपको इसके लिए 60 अंक मिलेंगें। दोनों के लिए कुल 45 मिनट में एग्जाम करना होगा। कुल मिलाकर 40 सवाल आएंगे और आपको इन्हें 45 मिनट में हल करना होगा। कुल अंक 120 है।

सेशन-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिया जाएगा जबकि सेशन-1 में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी। इसके लिए सिंगल टियर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 15 भाषाओं में परीक्षा आयोजित करेगा।  एसएससी एमटीएस सिलेबस में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस सहित 4 सेक्शन शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी यहां नए एसएससी एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जान सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें