Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Vacancy 2024 online apply last date extended and posts increased from 8326 to 9583

SSC MTS Vacancy 2024: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 9583 पदों पर होगी भर्ती

एसएससी ने एमटीएस पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त, 2024 कर दी है। इसके साथ ही अब कुल भर्ती की संख्या 8326 से बढ़कर 9583 हो गई है। इसलिए अभी आवदेन करने के लिए ssc.gov.in पर जाएं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 3 अगस्त, 2024  कर दी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एमटीएस पदों की संख्या 4887 से बढ़ाकर 6144 कर दी गई हैं यानि कि अब कुल 9,583 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार अभी आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in  पर जाएं। एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 4 अगस्त, 2024 है। 

उम्मीदवार कैसे एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन करें- 
1.    सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2.    अब आप होम पेज पर एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिए।
3.    अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
4.    रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप को  एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भर दीजिए।
6.    इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
7.    अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
8.    भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता- 
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना या इसके समान शिक्षा होना जरूरी है।

एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा- 
 एमटीएस और हवलदार (CBN) के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल होनी चाहिए। वहीं CIBC में हवलदार पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

परीक्षा पैटर्न- 
उम्मीदवार की सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 सत्रों में कराई जाएगी। सेशन- I और सेशन- II और दोनों अटेम्प्ट करना जरूरी होगा। दोनो में से कोई एक सेशन न देने पर उम्मीदवार इसके लिए क्वालीफाई नहीं है। उसे दोनों सेशन क्वालीफाई करना होगा। एसएससी एमटीएस सिलेबस में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस सहित 4 सेक्शन शामिल हैं।

एसएससी हर साल एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती करती है। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एंव केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) विभागों में हवलदार पदों पर भर्ती की जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें