Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar Exam will be conducted in English Hindi and 13 regional languages

SSC MTS & Havaldar Exam: हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं में होगी परीक्षा, जानें पैटर्न

SSC MTS Vacancy 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से 8000 से अधिक पद भरें जाएंगे। यहां जानें भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित की जा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 June 2024 02:23 PM
share Share

SSC MTS & Havaldar 8,326 Posts: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने 27 जून को मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा (एसएससी एमटीएस 2024) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी किया था।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 8,326 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है और आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त, 2024 है।

जानें- कितनी भाषाओं में होगा परीक्षा का आयोजन

बता दें, एसएससी के एमटीएस-2024 के अंतर्गत 8326 भर्ती होगी। इसमें 4887 रिक्तियां मल्टी-टास्किंग स्टाफ और 3439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए हैं। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा। क्षेत्रीय भाषा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकड़ी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को पहले से विकल्प देना होगा।

दोनों पदों की चयन प्रक्रिया में कई चरण में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल होंगे। पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार पद के लिए होता है। बता दें, सीबीई में दो सत्र होंगे और दोनों सत्रों में प्रयास करना अनिवार्य होगा। किसी भी सत्र का प्रयास न करने पर उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दो भाग होते हैं- टियर 1 और टियर 2। आयोग ने एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा की डेट अभी जारी नहीं की है। बता दें, आवेदन फॉर्म में सुधार करने की विंडो 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक होगी। जबकि एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा तारीख की आधिकारिक तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। संभावित तारीख की बात करें तो यह परीक्षा अक्तूबर या नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

SSC MTS Havaldar Posts: भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। वहां होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। नए यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। जो आवेदक द्वारा प्रदान किए गए ईमेल या फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं और अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जमा करें। अब आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। फीस भरने और सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज और फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें