सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2023-24 के छठीं कक्षा में नामांकन हेतु बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से चार अगस्त तक की जाएगी। आवेदन बिहार बोर्ड वे
सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में सत्र 2023-24 के छठीं कक्षा में नामांकन हेतु बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से चार अगस्त तक की जाएगी। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर की जाएगी।
बता दें, छठीं कक्षा में 120 सीटों पर नामांकन होना हैं। इसमें छात्र के लिए 60 और छात्राओं के लिए 60 सीटें होंगी। बिहार बोर्ड की मानें तो आवेदन करने के लिए 1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम आयु दस वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए दो सौ रूपये और अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए 50 रूपये देने होंगे।
- आवेदन लिंक हुआ जारी
बिहार बोर्ड ने आवेदन के लिए लिंक जारी कर दिया गया है। आवेदन करते समय जिला का नाम, प्रखंड का नाम, मोबाइल नंबर अंकित करना होगा। आवेदन फॉर्म को जिला शिक्षा पदाधिकारी से अप्रूव करवाना होगा। अगर आवेदन फार्म में किसी तरह की गलकी हो जाए तो छात्र 4 अगस्त 2022 तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कतें होने पर 0612-2232074 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है।
- 20 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा संभावित
बिहार बोर्ड की मानें तो प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को संभावित है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्र ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
अंतिम रूप से 120 बच्चों का चयन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
वहीं मुख्य परीक्षा में 300 अंकों की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक की गणित की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय होगी।
वहीं 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा होगी। इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा। दूसरी पाली 150 अंकों की होगी। इसके लिए दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
कुल अंक - 150
विषय - निर्धारित अंक
हिन्दी - 30
विज्ञान - 25
सामाजिक विज्ञान - 25
गणित - 40
अंग्रेजी - 30
मुख्य परीक्षा का पैटर्न
कुल अंक - 300
पेपर एक - 150 अंक का
गणित - 100 अंक, बौद्धिक क्षमता - 50 अंक
पेपर दो - 150 अंक
हिन्दी - 40 अंक, अंग्रेजी - 40 अंक, विज्ञान - 40 अंक, सामाजिक विज्ञान - 30 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।