सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के लिए गुरुवार 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर की जाए
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के लिए गुरुवार 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आवेदन बिहार बोर्ड वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर की जाएगी। अभी तक जिलेभर के सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं में पढ़ाई कर रहे 200 से अधिक बच्चे ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। आवेदन के बाद छात्रों की संख्या के अनुसार जिले में परीक्षा केन्द्र का चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित छात्र- छात्राओं का 60- 60 सीटों पर छठी कक्षा में दाखिला लिया जाएगा।
डीईओ ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बच्चों का आवेदन लेने के बाद परीक्षा की तैयारी की जाएगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छठी कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। इसके लिए प्रारंभिक एवं मुख्य प्रवेश परीक्षा होगी।
मेधा सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दाखिला मिलेगा। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा 2.30 घंटे की होगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।
50 अंकों बौद्धिक क्षमता के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा की अवधि भी 2.30 घंटे की होगी। दूसरी पाली में 150 अंकों के प्रश्न-पत्र में हिंदी 40 अंक, अंग्रेजी 40 अंक, विज्ञान 40 अंक और सामाजिक विज्ञान खंड के 30 अंकों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।