SAV Entrance Exam 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी, 2 सितंबर तक कराएं त्रुटि सुधार
SAV Entrance Exam 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए जारी डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के की तिथि निर्धारित की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से
SAV Entrance Exam 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए जारी डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के की तिथि निर्धारित की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड के लिए त्रुटि सुधार 2 सितंबर 2023 तक कराया जा सकता है। बिहार बोर्ड ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए यह दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
बिहार बोर्ड की ओर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए जारी हुए द्वितीय डमी एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं। ये एडमिट कार्ड आज 28 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक उपलब्ध रहेंगे। साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले छात्र या उनके अभिभावक 02 सितंबर तक द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में यदि विद्यार्थियों के नाम, उनके माता/पिता के नाम, विद्यालय के नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, जाति कोटि, फोटो, आधार नंबर या मोबाइल नंबर में त्रुटि हो तो स्वयं विद्यार्थी या उनके अभिभावक यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति की इस वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित अवधि तक त्रुटि सुधार करा सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने इस संबंध में ट्वीट किया, "सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2024-25) में नामांकन हेतु ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म भरे हुए विद्यार्थियों के जारी द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार दिनांक 02.09.2023 तक। "
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।