Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Exam: rajasthan police Constable sacked for appeared as Munnabhai in REET exam

REET परीक्षा में मुन्नाभाई बनकर परीक्षा देने वाले कांस्टेबल को नौकरी से निकाला गया

रीट परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर स्वयं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस के एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है।  

Pankaj Vijay वार्ता, चित्तौड़गढ़Thu, 11 Aug 2022 12:35 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में गत वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता रीट परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर स्वयं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस के एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया है।   पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2018 में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती अशोक कुमार काफी लंबे समय से स्वेच्छा से अनुपस्थित रह रहा था, जिसकी प्रशक्षिण अवधि भी पूर्ण नहीं हुई थी।
     
अनुपस्थित अवधि के दौरान रीट परीक्षा में फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर साथी अभियुक्तों से सांठगांठ कर परीक्षार्थी को परीक्षा में सफल करवाने एवं नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लेकर वास्तविक परीक्षार्थी की जगह स्वयं बैठकर धोखाधड़ी करने के मामले में कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को राज्यसेवा से बर्खास्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें