Rajasthan RSOS 10th 12th result 2021: राजस्थान ओपन स्कूल कक्षा 10, 12 के नतीजे जारी
Rajasthan RSOS 10th 12th result 2021: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10 व 12 के छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आरएसओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑधिकारिक वेबसाइट...
Rajasthan RSOS 10th 12th result 2021: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10 व 12 के छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आरएसओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम ऑधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं।
10वीं के टॉपर
बालिका वर्ग में पूजा चौधरी ने कक्षा 10वीं में टॉप किया। भावना यादव ने दूसरा स्थान किया प्राप्त किया। बालक वर्ग में मुकेश कुमार प्रथम स्थान पर और विनोद मालव ने दूसरा स्थान हासिल किया।
12वीं के टॉपर
12वीं में बालिका वर्ग में पहले स्थान पर हर्षा रहीं। दूसरे स्थान पर लक्ष्मी रहीं। बालक वर्ग में पहले स्थान पर जोशी उदय योगेश कुमार और अनमोल जोशी दूसरे स्थान पर रहे।
2021 आरएसओएस 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम 02 फरवरी 2021 को पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया था। इस बार राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओर से परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार आरएसओएस 10वीं परीक्षा के लिए करीब 90 हजार और 12वीं परीक्षा के लिए करीब 65 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
आरएसओएस 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले छात्र आगे की पढ़ाई के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। इसी प्रकार 12वीं में सफल छात्र भी डिग्री कॉलेजों में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन करा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।