Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB Punjab Board 8th 12th Result 2024 Out :students can check their result with this link psebacin and pseb ac in/results

PSEB 8th,12th Board Result 2024: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 8वीं ,12वीं के नतीजे, pseb.ac.in इस लिंक से देखें रिजल्ट

Punjab Board 8th,12th Result 2024: पंजाब बोर्ड आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 8वीं,12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर चुका है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक साइट पर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

PSEB 8th-12th Board Result 2024 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरह से आज शाम करीब 4 बजे आठवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। पंजाब बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की लिस्ट जारी किया है। लेकिन बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल साइट   pseb.ac.in., pseb.ac.in/results , indiaresults.com  कल यानी 1 मई 2024 को एक्टिव होगी।तभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इन आसान स्टेप्स में देखें स्कोर कार्ड 

सबसे पहले पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल साइट pseb.ac.in. पर जाएं।

फिर होमपेज पर  'PSEB 12th result 2024' की लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर और पॉसवर्ड समेत जरूरी क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें।

इसके बाद भविष्य की जरुरतों के लिए मार्कशीट की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

मार्कशीट में इन डिटेल्स पर दें ध्यान : स्कोर कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, सभी विषयों के नंबर और कुल प्राप्तांक की डिटेल्स बहुत ध्यान से पढ़ें। छात्रों को परीक्षा पास करने के   लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

कैसा रहा रिजल्ट ?

इस साल 8वीं कक्षा में करीब 2,91,917 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 2,86,987 यानी 98.31 फीसद छात्रों ने परीक्षा पास किया है।  वहीं, इंटर में 93.04 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

बता दें कि पिछले साल 2023 में पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा में कुल 92.47 % विद्यार्थियों ने परीक्षा पास किया था। साल 2024 में 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं। वहीं, 13 फरवरी से 30 मार्च विभिन्न केंद्रों पर 12वीं के एग्जाम हुए थे। इस साल पंजाब बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं।

पंजाब बोर्ड 2024 10वीं के टॉपर : इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में पंजाब के लुधियाना की अदिति ने राज्यभर में टॉप किया है।

पंजाब बोर्ड 2023 8वीं के टॉपर :

रैंक 1 : लवप्रीत कौर
रैंक 2 : गुरंकित कौर
रैंक 3 : समरप्रीत कौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें