Hindi Newsकरियर न्यूज़OFSS Bihar 2022 Bihar Inter Admissions dat extended know how to apply on offsbiharin

OFSS Bihar 2022: बिहार इंटर एडमिशन के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख

OFSS Bihar 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने OFSS बिहार 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। कक्षा 10 के छात्रों के लिए सीबीएसई और आईसीएसई परिणाम के कारण समय स

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 July 2022 10:59 PM
share Share
Follow Us on

OFSS Bihar 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने OFSS बिहार 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। कक्षा 10वीं की सीबीएसई और आईसीएसई परिणाम जारी होने के बाद समय सीमा बढ़ा दी गई थी। अब छात्र बिहार इंटर प्रवेश 2022 के लिए 27 जुलाई, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, OFSS बिहार एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 5 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई थी। हालांकि, सीबीएसई 10वीं के परिणाम और आईसीएसई 10वीं के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं, इसके बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आवेदन की तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया। अब ये छात्र 11वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

OFSS Bihar 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in. पर जाएं।

स्टेप 2- 'Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges & Schools’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आवेदन  फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

उम्मीदवार बिहार बोर्ड से जुड़े स्कूलों में 11वीं प्रवेश के लिए अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। OFSS 2022 आवेदन 22 जून, 2022 को शुरू हुआ। उम्मीदवार अब 27 जुलाई, 2022 तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म के लिए आवेदन फीस 350 रुपये है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें