NEET UG Result declared : नीट परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, टॉपर 61 से घटकर हुए 17, कटऑफ गिरी
NEET UG Revised Result: एनटीए ने नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in/NEET पर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG Revised Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in/NEET पर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए स्कोर कार्ड लिंक पर 26 जुलाई भी लिखा गया है। प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों की बजाय एक उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख अभ्यर्थियों के 5-5 अंक घटाए गए हैं। इससे लाखों स्टूडेंट्स की रैकिंग में बदलाव हुआ है। टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है। वहीं मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ भी गिर गई है। पहले अनारक्षित वर्ग के लिए यह 164 थी जबकि अब यह 2 अंक घटकर 162 हो गई है। वहीं ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए यह 163-129 से घटकर 161-127 रह गई है। विस्तृत कैटेगरी वाइज कटऑफ आप नीचे देख सकते हैं। नीट में पास अभ्यर्थियों की संख्या 1316268 से घटकर 1315853 हो गई है। इसके अलावा नीट के टॉपरों की संख्या 61 से घटकर 17 पर आ गई है।
यहां देखें नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट
ये हैं नीट के 17 टॉपरों की नई लिस्ट,
मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली - नीट रैंक 1
आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश- नीट रैंक 1
माजिन मंसूर, बिहार- नीट रैंक 1
प्रचिता, राजस्थान - नीट रैंक 1
सौरव, राजस्थान - नीट रैंक 1
दिव्यांश, दिल्ली - नीट रैंक 1
गुनमय गर्ग पंजाब - नीट रैंक 1
अर्घ्यदीप दत्ता पश्चिम बंगाल - नीट रैंक 1
शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
आर्यन यादव उत्तर प्रदेश - नीट रैंक 1
पलांशा अग्रवाल महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
रजनीश पी तमिलनाडु - नीट रैंक 1
श्रीनंद शर्मिल केरल - नीट रैंक 1
माने नेहा कुलदीप महाराष्ट्र - नीट रैंक 1
तैजस सिंह चंडीगढ़- नीट रैंक 1
देवेश जोशी राजस्थान - नीट रैंक 1
इरम क़ाज़ी राजस्थान
नीट की कटऑफ क्या रही
वर्ष 2023 वर्ष 2024
कैटेगरी क्वालिफाइंग क्राइटेरिया मार्क्स रेंज छात्रों की संख्या मार्क्स रेंज छात्रों की संख्या
यूआर/ईडब्ल्यूएस 50वां परसेंटाइल 720-137 1014372 720-162 1165334
ओबीसी 40वां परसेंटाइल 136-107 88592 161-127 100876
एससी 40वां परसेंटाइल 136-107 29918 163-127 34420
एसटी 40वां परसेंटाइल 136-107 12437 161-127 14414
यूआर/EWS और दिव्यांग 45वां परसेंटाइल 136-121 405 161-144 473
ओबीसी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-107 179 143-127 269
एससी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-107 50 143-127 54
एसटी और दिव्यांग 40वां परसेंटाइल 120-108 23 142-127 13
कुल 1145976 1315853
नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया आज या कल से शुरू हो सकती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। सरकार ने कहा है कि अगर कोई उम्मीदवार किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त पाया जाता है तो काउंसलिंग प्रक्रिया से उसे बाहर कर दिया जाएगा। न सिर्फ काउंसलिंग के दौरान बल्कि उसके बाद बाद भी उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के बारे में बताते हुए केंद्र ने कहा कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में उनके द्वारा चुने गए प्रेफरेंस के अनुसार सीटें बदलने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे में यदि तीसरे दौर से पहले सीटें रद्द कर दी जाती हैं, तो इसका ओवरऑल काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नीट काउंसलिंग का तीसरा राउंड सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।
अगर तीसरे दौर के बाद उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है, तो भी खाली सीटों को बाद के राउंड में भी ऑफर किया जा सकता है हालांकि, जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीटें अलॉट की जा चुकी हैं, वे बाद के राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। तीसरी स्थिति में अगर चौथे और अंतिम राउंड के बाद कोई उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है, तो खाली सीटें सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के आधार पर एक अतिरिक्त राउंड से भरी जाएंगी। नीट यूजी काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।