Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2022 : cbse jharkhand jac 12th exam karnataka puc board exams date clash nta jee mains

JEE Main 2022 : JAC समेत कई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से टकराईं जेईई मेन की तारीखें, CBSE छात्र भी कर रहे डेट बदलने की मांग

JEE Main 2022 : एनटीए जेईई मेन 2022 परीक्षा की तारीखें कई बोर्ड परीक्षाओं से टकराने के बाद इसे स्थगित करने की मांग उठने लगी है। जेईई मेन परीक्षा 2022 के अप्रैल सत्र का आयोजन 16, 17, 18, 19, 20, और 21...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 March 2022 02:42 PM
share Share

JEE Main 2022 : एनटीए जेईई मेन 2022 परीक्षा की तारीखें कई बोर्ड परीक्षाओं से टकराने के बाद इसे स्थगित करने की मांग उठने लगी है। जेईई मेन परीक्षा 2022 के अप्रैल सत्र का आयोजन 16, 17, 18, 19, 20, और 21 अप्रैल को होगा। जबकि 16, 18, 19, व 20 अप्रैल को झारखंड बोर्ड (जैक) की भी परीक्षाएं हैं। इसके अलावा कर्नाटक बोर्ड 12वीं के कुछ विषयों के पेपर अप्रैल माह की 16, 18, 19, 20, व 21 तारीखों पर ही तय किए गए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश इंटरमीटिएड परीक्षाएं भी 8 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच है। 

इसके अलावा सीबीएसई के छात्र भी जेईई मेन की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं जेईई मेन एग्जाम खत्म होने के चार दिन बाद 26 अप्रैल से शुरू होंगी। छात्रों का कहना है कि सिर्फ चार दिनों का गैप बहुत कम है। वह ठीक से तैयारी नहीं कर सकेंगे। 

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने भी 2 अप्रैल से प्रस्तावित 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव के संकेत दिए हैं। बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि नीट व जेईई मेन की तिथियां से राज्य बोर्ड की परीक्षा क्लैश न हो, इसलिए वह अपने शेड्यूल पर पुनर्विचार करेंगे।
 

डेट क्लैश और कम दिनों के गैप के चलते स्टूडेंट्स और पेरेंट्स काफी परेशान हैं। उन्होंने एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मांग की है कि परीक्षा को रीशेड्यूल किया जाए। साथ ही दो की बजाय चार अटेम्प्ट पर भी विचार किया जाए।

डेट क्लैश के चलते तेलंगाना ने बदला अपना 12वीं टाइम टेबल
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (टीएसबीआईई) ने जेईई मेन 2022 की तारीखों से टकराव के चलते इंटरमीडिएट की परीक्षाओं लिए नया टाइम टेबल जारी किया है। टीएसबीआईई इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं अब 22 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। जबकि पहले ये परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होनी थीं।

स्वयं थापक नाम के छात्र ने लिखा, ''मेरा एनटीए से अनुरोध है कि जेईई मेन 2022 अप्रैल सत्र को पोस्टपोन किया जाए। सीबीएसई 12वीं परीक्षा व जेईई मेन दोनों परीक्षाओं में बैठ रहे स्टूडेंट्स को इससे काफी सुविधा होगी। 

एक छात्र के पेरेंट ने लिखा, 'इस वर्ष जेईई मेन 2022 की तारीखें लॉजिकल ढंग से तय नहीं की गई है। मेरा बेटा कर्नाटक में पढ़ रहा है और उसके 12वीं बोर्ड की डेट जेईई से क्लैश कर रही हैं। दोनों सत्रों के बीच केवल एक महीने का गैप जो बिल्कुल ठीक नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें