Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana class 8 exam : 8th board exam from CBSE course will be considered again

हरियाणा : सीबीएसई कोर्स से 8वीं की बोर्ड परीक्षा पर फिर से होगा विचार

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पुनर्विचार किया...

Pankaj Vijay वार्ता, यमुनानगरSat, 19 Feb 2022 10:30 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पुनर्विचार किया जाएगा।

कंवरपाल ने यमुनानगर में शनिवार को सीबीएसई कोर्स से आठवीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष न लेने संबंधी मांग को लेकर उनसे मिलने पहुंचे अभिभावकों को दी। उन्होंने कहा कि इस विषय में विभिन्न हितधारकों से चंडीगढ़ में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न निजी स्कूल संघों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार-विमर्श किया जाएगा।

अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री के समक्ष मांग रखते हुए तर्क दिया कि इस वर्ष सीबीएसई के हर स्कूल का पाठ्यक्रम अलग-अलग है। हर स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं लगी हुई हैं, बल्कि निजी पब्लिकेशन का पाठ्यक्रम लगा हुआ है। ऐसे में अगर बोर्ड पेपर लेता है तो यह सभी बच्चों के लिए सम्भव नहीं होगा कि वह उसकी ढंग से तैयारी कर पाएं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें