Hindi Newsकरियर न्यूज़CG Police Constable Vacancy 2024: chhattisgarh police Constable recruitment apply online form CG Police bharti

CG Police Bharti : छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती, 1 जनवरी से करें आवेदन

CG Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  1 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। 15 फरवरी 2024 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Dec 2023 07:29 AM
share Share

CG Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  1 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। 15 फरवरी 2024 तक अभ्यर्थी cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पुलिस मुख्यालय ने भर्ती को लेकर 4 अक्टूबर 2023 नोटिफिकेशन जारी किया था। लेकिन राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था। ये भर्तियां कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड (जैसे धोबी, कुल, मोची आदि) के पदों पर हो रही हैं। रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 5000 से ज्यादा वैकेंसी हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर ये बहाली छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से ही की जाएगी। 

योग्यता - छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास। केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, वे भी पात्र होंगे। आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।

आयु: 18 से 28 वर्ष। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी ।

पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी हो। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो। 
पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।

वेतनमान :- मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रु 19500/- प्रतिमाह) 

जिला / इकाई    पदों की सख्या
रायपुर    559
भाटापारा    98
धमतरी    108
गरियाबंद    186
महासमुंद    92
पीटीएस, माना, रायपुर    20
रेल रायपुर    181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी
चंदखुरी, रायपुर    22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर    48
दुर्ग    332
बालोद    128
बेमेतरा    110
राजनांदगांव    160
कबीरधाम    120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी    228
खैरागढ़-छुईखदान    82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव    20
बिलासपुर    168
मुंगेली    139
रायगढ़    124
जांजगीर-चांपा    28
सक्ती    101
कोरबा    177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही    42
सारंगढ़ - बिलाईगढ़    116
जशपुर    106
सरगुजा    79
कोरिया    37
बलरामपुर – रामानुजगंज    259
सूरजपुर    144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर    106
पीटीएस, मैनपाट    39
बस्तर    365
कोण्डागांव    104
कांकेर    133
दंतेवाड़ा    73
नारायणपुर    477
सुकमा    139
बीजापुर    390
कुल योग    5967 पदों पर

चयन प्रक्रिया - शारीरिक नापतौल परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा।
कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-100 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) - 100 अंक होंगी।
आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक
दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 1500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-100 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट - 25 अंक होंगे।

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी - 200 रुपये
एससी व एसटी - 125 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें