Hindi Newsकरियर न्यूज़Calendar of backward class residential school released examination thrice a year

पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय का कैलेंडर जारी, साल में तीन बार परीक्षा

बिहार के पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय का वर्ष 2024-25 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। नए कैलेंडर के अनुसार, साल में तीन बार अप्रैल, जुलाई और नवंबर में परीक्षा ली जाएगी। देखिए कैले

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 22 Jan 2024 12:00 PM
share Share

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय का वर्ष 2024-25 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया। विभाग ने एक अप्रैल 2024 से इस शैक्षणिक कैलेंडर को लागू किया है। बिहार के 11 जिलों में पूर्व से 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्ल्स 2 उच्च विद्यालय है। वहीं नव संचालित 27 उच्च विद्यालय हैं। राज्यभर में स्थित इन सभी 39 विद्यालयों का संचालन नये शैक्षणिक कैलेंडर के माध्यम से किया जाएगा। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होती है।

साल में तीन बार ली जाएगी परीक्षा :
इन विद्यालयों में साल में तीन बार परीक्षाएं होंगी। पहले टर्म की परीक्षा 22 जुलाई से जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 25 नवंबर से वहीं, प्रात:कालीन सत्र 1 अप्रैल से और दिवाकालीन सत्र 1 जुलाई से लागू होगा। प्रत्येक शनिवार को उपचारिक कक्षा होगी।

अगस्त के तृतीय सप्ताह में खेलकूद प्रतियोगिता
अगस्त के तृतीय सप्ताह में अंतर विद्यालय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सितंबर के तीसरे सप्ताह में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम, दिसंबर के पहले सप्ताह में दो दिन विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता होगी। वार्षिक मूल्यांकन समारोह मार्च के अंतिम सप्ताह में होगा।

पीपीयू: सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं 30अप्रैल तक
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर एवं सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का कैलेंडर जारी कर किया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। सेकेंड सेमेस्टर का मिड सेमेस्टर टेस्ट 15 से 25 फरवरी के बीच आयोजित होंगे। कक्षाएं 30 अप्रैल तक संचालित होगी। वहीं सात मई को सेकेंड सेमेस्टर के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। आठ मई से 20 मई तक थ्योरी की परीक्षाएं आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 30 मई तक संचालित होगी। 20 जून तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के लिए दो मई से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी। 30 जून से नामांकन प्रक्रिया पूरी करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ होगी। 11 से 16 सितंबर तक मिड सेमेस्टर टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। 30 नवंबर को प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। थ्योरी की परीक्षाएं एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें