BSEB Matric admit card 2023: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे, देखिए secondary.biharboardonline.com पर
BSEB Matric admit card 2023: बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड आज, 9 जनवरी 2023 को जारी किए जा रहे हैं। मैट्रिक एडमिट कार्ड
BSEB Matric admit card 2023: बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड आज, 9 जनवरी 2023 को जारी किए जा रहे हैं। मैट्रिक एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्कूलों के प्रमुख बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किए जा रहे हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे। स्कूल प्रधानाचार्य अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्कूल के छात्रों को बांटेंगे। बीएसईबी 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
ऐसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड :
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे।
वेबसाइट पर स्कूल प्रिंसिपल अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे।
बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2023 अब कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट करें और छात्रों हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्रों को उपलब्ध कराएं।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। मैट्रिक परीक्षा में पिछले वर्ष 79.88% स्टूडेंट्स सफल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।