Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Simultala Class 6 entrance exam result released biharboardonline

बिहार बोर्ड : सिमुलतला छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, देखें चयनित छात्रों की लिस्ट

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Feb 2023 10:33 AM
share Share

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में छठी कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा, 2023 का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को किया गया था।  

अब मुख्य परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की मेडिकल जांच होगी। प्रारंभिक परीक्षा में राज्य भर से 17 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 1200 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। अब मुख्य परीक्षा में 60 लड़के और 60 लड़कियों को पास घोषित किया गया है। 

सत्र 2024-25 के लिए आवेदन जुलाई से
सत्र 2024-25 के लिए सिमुलतला छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन का विज्ञप्ति 3 जुलाई 2023 को जारी होगी। 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा नवंबर 2023 में और मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर 2023 को होगी। इसकी आंसर-की पर 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 के बीच आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख