Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar board 12th toppers to get cash prize upto rs 1 lakh

Bihar Board: 12वीं के टॉपर्स को मिलेंगे रुपये, जानें- कितना होगा कैश प्राइज

BSEB Bihar board 12th: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख को अपडेट

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 03:06 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar board 12th: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख को अपडेट करेगा।

बता दें, परिणाम के साथ, बीएसईबी इंटर के टॉपर्स 2023 घोषित किए जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) हर साल बिहार बोर्ड के टॉपर्स को कैश प्राइज, लैपटॉप और अन्य के साथ पुरस्कृत करता है।

बीएसईबी ने 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक इंटर की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 13.18 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023: पिछले साल टॉपर इंटरव्यू के बाद जारी हुआ था रिजल्ट

बीएसईबी ने टॉपर इंटरव्यू पूरा होने पर 16 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 2022 जारी किया था। छात्र इस साल भी इसी समय के आसपास रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कर रहे हैं। बीएसईबी ने अभी तक परिणाम तिथि की घोषणा नहीं की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम तिथि के लिए आधिकारिक अपडेट देखते रहें।

जो छात्र बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में टॉप करते हैं, बिहार बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सराहना उपहार (appreciation gifts) प्रदान करने का प्रावधान है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन उपहारों में बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के जो छात्र परीक्षा में सफलतापूर्वक प्रथम स्थान हासिल करते हैं  उन्हें1 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार मिलेगा और एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। इसी तरह, दूसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवार को 75,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा। अधिक डिटेल्स जल्द ही बीएसईबी द्वारा जारी किया जाएगा। बता दें, बिहार बोर्ड रैंक के अनुसार ही छात्रों को उपहार आवंटित करता है।

Bihar Board Result 2023: टॉपर्स वेरिफिकेशन

बिहार बोर्ड टॉपर्स का इंटरव्यू लेकर उनका वेरिफिकेशन करता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसईबी ने इस साल टॉपर्स इंटरव्यू  का राउंड लगभग पूरा कर लिया है और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें