BSEB Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 : BSEB ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई
BSEB Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं, वह 1 अप्रैल तक (र
BSEB Bihar Board 12th Scrutiny Form 2023 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं, वह 1 अप्रैल तक (रीचेकिंग) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन फेल, पास या अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्र व छात्रा कर सकते हैं। आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
समिति द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-स्पेशल एग्जाम, 2023 का रिजल्ट 31 मई 2023 तक जारी करने का टारगेट रखा है। यह इसलिए रखा गया है कि जिससे इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का एक साल खराब नहीं हो। बिहार बोर्ड, बीएसईबी इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए स्क्रूटनी या रिचेकिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 70 रुपये शुल्क देना होगा। कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को पहले पंजीकरण करना होगा और अपनी आवेदन आईडी जनरेट करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।