Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates: Bihar Board Inter Result is ready toppers website date time

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates: घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, टॉपरों को मिलेंगे ये अवॉर्ड

Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होने वाला है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 04:59 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होने वाला है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि रिजल्ट काफी हद तक तैयार हो चुका है। टॉपरों के वेरिफिकेशन का काम भी लगभग लगभग पूरा होने को है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज कल में इंटर परिणाम की तिथि की घोषणा कर सकता है। रिजल्ट आने के बाद बिहार बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो लोग पास नहीं हो सकेंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। बीएसईबी कक्षा 12वीं के लिए 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6,36,432 लड़कियां थीं और 6,81,795 लड़के थे।

Bihar Board 12th Result 2023 Live Updates: यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 12th Result 2023- पिछले सालों में बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम की तिथियां 
 
04:55 PM - 
बिहार बोर्ड आज इंटरमीडिएट रिजल्ट की तिथि की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 मार्च तक रिजल्ट पक्का जारी कर दिया जाएगा। टॉपरों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया काफी हद तक संपन्न हो चुकी है। रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

03:30 PM - पिछले वर्षों में कब जारी हुआ था रिजल्ट
वर्ष 2022 में 16 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया।
वर्ष 2021 में 26 मार्च को जारी हुआ बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट।
वर्ष 2020 में 24 मार्च को आया बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट।
वर्ष 2019 में 30 मार्च को घोषित हुआ रिजल्ट
वर्ष 2018 में 6 जून को जारी किया गया था बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट।

2:43 PM  - Bihar Board Inter Result 2023 : बिहार बोर्ड इंटर के टॉपरों को मिलता है 50 हजार से लेकर एक लाख तक का इनाम
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर बोर्ड द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित होता है। इंटर के हर संकाय के टॉप-पांच विद्यार्थियों को अवॉर्ड मिलता है। 
इसमें इंटर के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं। द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जाते हैं। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

2:18 PM  - फर्जी था 16 मार्च वाला नोटिस
बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया था कि बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 16 मार्च को जारी होगा। लेकिन यह नोटिस फर्जी था। 16 मार्च को काफी स्टूडेंट्स अपना परिणाम सर्च कर रहे थे। बिहार बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। अधिकारियों ने इसे फेक बताया।

1:21 PM - Bihar Board 12th Result 2023 : बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम - पिछले साल के परिणाम की तारीख
बीएसईबी ने पिछले साल 16 मार्च को इंटर के नतीजे घोषित किए थे। बोर्ड इस साल 20 मार्च तक 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर  देगा।

12:57 PM - Bihar Board 12th Result : बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परिणाम के बाद स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका
बीएसईबी उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी कराने के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा। जो लोग कुछेक विषयों में पास नहीं हो सके उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में क्वालीफाई करने का एक और मौका दिया जाएगा। रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में डिटेल्स दी जाएंगी।

12:19 PM -बिहार बोर्ड 12वीं की फाइनल मार्कशीट में ये डिटेल्स मिलेंगी 
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- कॉलेज का नाम
- रोल कोड
- रोल नंबर
- पंजीकरण संख्या
- संकाय/स्ट्रीम (विज्ञान/वाणिज्य/कला)
- विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक
- विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल प्राप्त अंक
- विषयवार कुल अंक
- एग्रीगेट मार्क्स

11:25 AM - BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com

10:55 AM - Bihar Board 12th Result 2023 : ये हैं पिछले साल के साइंस के टॉपर
1. सौरव कुमार, केएलएस कॉलेज, नवादा-94.4 फीसदी
1. अर्जुन कुमार, प्लस टू अशोक एचएस, दाउदनगर,औरंगाबाद-94.4 फीसदी
2. राज रंजन, एमएस कॉलेज, मोतिहारी-94.2 फीसदी
3. सेजल कुमारी,गया कॉलेज, गया- 94 फीसदी
4. विष्णु कुमार, हाइस्कूल मसौढ़ी,पटना-93.8 फीसदी
4. शुभम कुमार वर्मा, प्लस टू हाइस्कूल, जैतपुर,लखीसराय-93.8 फीसदी
4. संजीत कुमार, एयू कॉलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा-93.8 फीसदी
4. लौकेश कुमार, एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद-93.8 फीसदी
4. गौतम कुमार झा, प्लस टू गवर्मेंट राजमनी हाइस्कूल, समस्तीपुर-93.8 फीसदी
4. स्वाति कुमारी, एलपी शाही कॉलेज, पताही, मुजफ्फरपुर-93.8 फीसदी
5. अंशुल कुमार, प्लस टू एचएस, इक्किल,जहानाबाद-93.6 फीसदी
5. विद्यानंद कुमार, महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर,दरभंगा-93.6 फीसदी
5. शिवदयाल कुमार, रजौली इंटर कॉलेज, रजौली, नवादा-93.6 फीसदी

10:53 AM - Bihar Board 12th Result 2023 : ये हैं पिछले साल के कॉमर्स के टॉपर
1. अंकित कुमार गुप्ता, बीडी कॉलेज, पटना-94.6 फीसदी
2. विनीत सिन्हा, केएलएस कॉलेज, नवादा-94.4-2 फीसदी
2. पीयूष कुमार, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना-94.4-2 फीसदी
3. मुकेश सिंह, गया कॉलेज, गया-94-3 फीसदी
3. अंजलि कुमारी, धर्मदेव इंटर कॉलेज, गोपालगंज-94-3 फीसदी
4. सुधांशु रंजन, केएलएस कॉलेज, नवादा-93.8 फीसदी
5. मो आकिब, सीएम कॉलेज, दरभंगा-93.6 फीसदी
5. मो इंतखाब आलम, -इंटर हाइस्कूल, किशनगंज-93.6 फीसदी
5. मो अम्मार आशाद, पटना मुस्लिम हाइस्कूल प्लस टू, पटना-93.6  फीसदी
5. कमलेश मुखिया, प्लस टू सती हाइस्कूल, परारी, दरभंगा-93.6 फीसदी

10:50 AM - Bihar Board Inter Result 2023 : ये हैं पिछले साल के इंटर आर्ट्स के टॉप 5 स्टूडेंट्स  
1. संगम राज, वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 96.4 फीसदी
2. श्रेया कुमारी, यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार- 94.2 फीसदी
3. रितिका रत्ना, गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी, मधेपुरा- 94 फीसदी
4. रातरानी कुमारी, महाबल भृगुनाथ प्लस टू स्कूल,खोरीगांव, कैमूर- 93.8 फीसदी
5. शराफत आलम, अररिया कॉलेज- 93.2 फीसदी
5. ममता कुमारी, डॉ. एनयूवाईआई कॉलेज, फुलकाहा, मधेपुरा-93.2 फीसदी

09:44 AM - Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड के टॉपरों को मिलेगा एक लाख का इनाम
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इंटर के तीनों संकाय के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

09:33 AM - बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
- बीएसईबी 12वीं परिणाम 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com

- इंटर रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड और रोल नंबर डालें।
- सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
- बीएसईबी 12वीं परिणाम 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

09:00 AM - कई राज्यों में अभी बोर्ड परीक्षाएं शुरू ही हुई हैं। वहीं बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं कराकर उनके नतीजे जारी करने वाला है। 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं चेक हो चुकी हैं। नतीजों की तिथि की घोषणा आज हो सकती है।

08:52 AM- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा इंटरमीडिएट के सभी स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के लिए वार्षिक परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी तक आयोजित की थीं।

08:15 AM- आज टॉपर्स के वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो सकता है। रिजल्ट काफी हद तक तैयारी हो चुका है। यानी परिणाम के काम को फाइनल टच दिया जा रहा है। परिणाम तिथि की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी जा सकती है।

07:53 AM- बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर जाना होगा।

07:15 AM - बिहार बोर्ड 12वीं की सभी संकाय का परिणाम एक साथ आएगा- बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य तानों स्ट्रीम के लिए एक साथ रिजल्ट जारी करेगा। कुछ साल पहले तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट अलग अलग जारी होते थे।

06.27 AM - टॉपर्स की खान बन चुके सिमुलतला आवासीय विद्यालय के रिजल्ट पर सबकी नजर रहेगी। बिहार बोर्ड रिजल्ट में हर साल इस स्कूल के छात्र बड़े पैमाने पर टॉपर्स की सूची में आते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें