Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 12th Compartment Exam Admit Card released for theory exams know how to download

Bihar Board 12th Compartment Exam:थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां कर सकेंगे चेक

BSEB, Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 April 2022 02:52 PM
share Share
Follow Us on

BSEB, Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 थ्योरी परीक्षा के लिए अब उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।

बीएसईबी 12वीं कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए थ्योरी परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 से 4 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 4 मई, 2022 तक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा।

थ्योरी परीक्षा डाउनलोड करने के चरण छात्रों के लिए बीएसईबी 12वीं  कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का उल्लेख नीचे किया गया है।

इससे पहले महीने में, बिहार बोर्ड ने BSEB  इंटर कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा 2022 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे। प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जा रही है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि BSEB 12वीं कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसे परीक्षा केंद्रों में अवश्य ले जाना चाहिए।

 BSEB, Bihar Board 12th Compartment cum Special Exams 2022 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- "BSEB 12th Compartment cum Special Exams 2022 Admit Cards" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-अब यूजर नेम और पासवर्ड डालें।

स्टेप 4-अब सबमिट करें।

स्टेप 5-एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लें ।

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें