बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा हुई आज
कैमूर में दो अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल व प्लस टू स्कूल में बने केंद्र पर गुरुवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा शुरू। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से ली जा रही है, जो 12:45 बजे तक चलेगी। प्र
कैमूर में दो अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल व प्लस टू स्कूल में बने केंद्र पर गुरुवार को मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से ली जा रही है, जो 12:45 बजे तक चलेगी। प्रथम दिन पहली पाली में गणित विषय व दूसरी पाली में विज्ञान विषय की ली जाएगी। जिले के 1179 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक ड्यूटी कर रहे हैं। हर केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गई है।
त्रिस्तरीय जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया जा रहा है। उन्हें केवल वैध पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स व अन्य परीक्षा सामग्री के साथ परीक्षा कक्ष में भेजा गया है। उन्हें कागजात, उपकरण, कैलकुलेटर, ईयर फोन, गैजेट्स, मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर, इरेजर आदि लेकर परीक्षा देने जाने पर रोक लगा दी गई है। दोनों केंद्रों पर सीसीटीव लगाए गए हैं। परीक्षा की गतिविधियों की जानकारी के लिए विडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
परीक्षा के दौरान ड्यूटी कर रहे शिक्षक व अन्य कर्मियों को केंद्राधीक्षक द्वारा परिचय पत्र दिया गया है। पूछने पर टाउन हाई स्कूल के केंद्राधीक्षक रामराज राम ने बताया कि प्रवेश पत्र गुम होने या भूल से घर पर छूट जाने की स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से परीक्षार्थी की पहचान और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधित अनुमति परीक्षार्थी को दी जा सकती है। ड्यूटी के दौरान अधिकारी, कर्मी, परीक्षार्थी मास्क में दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।