बिहार बोर्ड इंटर की 10 जनवरी से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा, Covid के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन
Bihar Board Inter practical exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड ने इस बार प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर ही...
Bihar Board Inter practical exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड ने इस बार प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर ही लेने का निर्देश दिया है। प्रदेश भर से 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रायोगिक परीक्षा कई शिफ्टों में ली जाएगी। हर शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों की सूची स्कूल और कॉलेज स्तर पर तैयार की गई है। 10 दिन चलने वाली प्रायोगिक परीक्षा में विज्ञान संकाय के 5 लाख 57 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। वहीं तीन लाख से अधिक कला संकाय और 50 हजार के लगभग वाणिज्य संकाय में छात्र शामिल होंगे।
20 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेजों को प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कर लेनी है। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा का अंक संबंधित डीईओ कार्यालय के माध्यम से बोर्ड के पास पहुंचाया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा के अंक भेजने में देरी करने वाले स्कूल पर कार्रवाई भी हो सकती है। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा ली जाती है। इससे सैद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया जाता है।
- एक बार में दस से ज्यादा छात्र की नहीं हो परीक्षा
बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। बोर्ड की मानें तो एक बार में 10 से ज्यादा छात्रों को प्रयोगशाला में अंदर नहीं रखा जाएगा। प्रयोगशाला में परीक्षा देते समय सभी छात्रों को मास्क पहन कर रहना है। प्रायोगिक परीक्षा के पहले सभी लैब को सेनेटाइज किया जाना है। वहीं लैब के अंदर सभी इंस्ट्रूमेंट की भी सफाई जरूरी है। एक छात्र द्वारा प्रयोग करने के बाद संबंधित इंस्ट्रूमेंट को सेनेटाइज करने के बाद ही दूसरे छात्र की परीक्षा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।