Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board: Extended date of filling the form of compartment and special examination of matriculation examination

बिहार बोर्ड : मैट्रिक परीक्षा के कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने की बढ़ाई गई तिथि

Bihar Board: मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म भरे जाने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि बढ़ा दी गई है। अब विलंब शुल्क के साथ छात्रों को 9 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 7 April 2022 11:54 PM
share Share
Follow Us on

मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म भरे जाने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि बढ़ा दी गई है। अब विलंब शुल्क के साथ छात्रों को 9 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने का मौका बोर्ड की ओर से दिया गया है।

पहले 6 अप्रैल तक ही फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 अप्रैल तक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे। इसके तहत सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को विलंब शुल्क के साथ 1130 रुपये लगेगा, वहीं, आरक्षित कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए 1015 विलंब शुल्क के साथ लगेगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि बेटरमेंट और एकल विषय अंग्रेजी की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त ₹200 अनुमति शुल्क अलग से देंगे। इसे परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैट्रिक परीक्षा में शामिल और फेल पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल छात्रों को प्रमाण पत्र शुल्क ₹110, विज्ञान और आंतरिक परीक्षा शुल्क 55 रुपये नहीं देना होगा। सभी स्कूल प्रभारी इस गाइडलाइन का पालन करेंगे और निर्धारित छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भराना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें