Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar board examination Lots of errors in the dummy admit card of Inter issued by Bihar Board

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार है। किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी का विषय बदल गया है। ऐसे छात्र रोज सुधार के लिए स्कूल दौड़ रहे हैं। डमी एडमिट कार्ड...

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 21 Oct 2021 11:11 PM
share Share

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार है। किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी का विषय बदल गया है। ऐसे छात्र रोज सुधार के लिए स्कूल दौड़ रहे हैं। डमी एडमिट कार्ड में सुधार 25 अक्टूबर तक किया जाना है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर परीक्षा की डमी एडमिट कार्ड जारी की गई है। स्कूलों को मिले इस एडमिट कार्ड में लगातार गलतियां मिल रही हैं। स्कूलों का कहना है कि एडमिट कार्ड में गलती होने से छात्र परेशान हो रहे हैं। हालांकि इसे ठीक कर बिहार बोर्ड भेजा जायेगा। जिला स्कूल के एक छात्र ने बताया कि उसका विषय ही बदल दिया गया है। साइकोलॉजी विषय की जगह उसके डमी एडमिट कार्ड पर पोल साइंस लिख दिया गया है। एक अन्य छात्र ने बताया कि उसके नाम में एक अक्षर की गलती है। स्कूल के प्राचार्य रूपक कुमार ने बताया कि सभी गलत एडमिट कार्ड को सुधार के बाद बोर्ड भेजा जाएगा। बीबी कॉलेजियट के छात्र ने बताया कि उसके पिता के नाम में गलती कर दी गयी है। स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि छात्रों ने एडमिट कार्ड में नाम में गड़बड़ी की शिकायत की है, उसे सुधारा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें