Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 67 52 percent students successful in Inter special exam and 62 53 percent in compartmental

बिहार बोर्ड : इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 और कंपार्टमेंटल में 62.53 फीसदी छात्र सफल

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 62.53 फीसदी छात

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 25 May 2022 11:05 PM
share Share

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 62.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।

कंपार्टमेंटल परीक्षा में राज्यभर से 44084 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं विशेष परीक्षा में 2115 परीक्षार्थी शामिल हुए। ज्ञात हो कि एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों को इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। विशेष परीक्षा में वे छात्र शामिल होते हैं, जो किसी कारणवश इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि समय पर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से छात्रों के आगे उच्चतर शिक्षण संस्थान में नामांकन मिल पायेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार बोर्ड के सभी पदाधिकारी और कर्मियों के प्रयास से समय पर रिजल्ट जारी हो सका है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा आयोजन से लेकर परीक्षाफल जारी करने तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और कम्प्यूटराइज्ड होने से रिजल्ट जल्द जारी हो पाया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट तैयार करने में उत्कृष्ट स्तर पर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। परीक्षा 25 अप्रैल से चार मई तक ली गयी थी। इसके लिए राज्यभर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

रिजल्ट की जानकारी

कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 44,084

कुल छात्राएं 21,073

कुल छात्र 23,011

विज्ञान संकाय में कुल परीक्षार्थी 24,767

सफल परीक्षार्थी 14,086 (56.87 फीसदी)

कला संकाय में कुल परीक्षार्थी 18,596

सफल परीक्षार्थी 12951 (69.64 फीसदी)

वाणिज्य संकाय में कुल परीक्षार्थी 708

सफल परीक्षार्थी 518 (73.16 फीसदी)

वोकेशनल कोर्स में कुल परीक्षार्थी 13

सफल परीक्षार्थी 12 (92.31 फीसदी)

-------------------------------------------------

विशेष परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 2115

कुल छात्रा 955

कुल छात्र 1160

विज्ञान संकाय में कुल परीक्षार्थी 858

सफल परीक्षार्थी 548 (63.87 फीसदी)

कला संकाय में कुल परीक्षार्थी 1138

सफल परीक्षार्थी 790 (69.42 फीसदी)

वाणिज्य संकाय में कुल परीक्षार्थी 116

सफल परीक्षार्थी 87 (75 फीसदी)

वोकेशनल कोर्स में कुल परीक्षार्थी तीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें