Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 2024 class 11 Registration date extended till December 15

Bihar Board 23-2024: 11वीं के छात्रों के लिए आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, 15 दिसंबर तक भरें फॉर्म

Bihar Board 11th Registration Form 2023-2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 1 Dec 2022 08:23 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 11th Registration Form 2023- 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जहां पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 थी, वह अब  रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 15 दिसंबर 2022 है। सत्र 2023-2024 की बिहार बोर्ड इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

बता दें, जिन छात्रों का इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को मुख्य परीक्षा में  बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी छात्र उम्मीदवारों को बोर्ड की ओर से निर्धारित फीस को भी जमा करना जरूरी है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्वविटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'यदि किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा नहीं हो पाती है, तो वैसे विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन फीस दिनांक 15.12.2022 तक जमा कराते हुए उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी'

इसी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

Bihar Board 2024 class 11 Registration: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर दिखाई दिए लिंक 'Click Here For Academic Year 2022-2024' पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  यहां यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा।

स्टेप 4-  अब मांगी गई जानकारी के साथ फॉर्म को भरना शुरू करें।

स्टेप 5- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- अब फॉर्म का सबमिट कर दीजिए।

बता दें, बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के वर्तमान सत्र की परीक्षाएं अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि अभी परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें