Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 2023 Inter and matriculation examination forms will now be filled by 15 October

बिहार बोर्ड: अब 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे मैट्रिक और इंटर 2023 के परीक्षा फार्म

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2023 के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है, उनके लिए फॉर्म भरने का एक और मौका है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 202

Priyanka Sharma वरीय संवाददाता, पटनाSat, 8 Oct 2022 08:56 PM
share Share
Follow Us on

Bihar board 2023: बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक 2023 के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है, उनके लिए फॉर्म भरने का एक और मौका है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म और फीस जमा करने की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसकी जानकारी सभी स्कूलों को भेज दी गई है। बता दें, इससे पहले फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 8 अक्टूबर थी।

जिन छात्रों से अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है, वो 15 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। पहले यह तिथि आठ अक्टूबर तक ही थी, लेकिन छात्र हित में बिहार बोर्ड द्वारा छात्रों को मौका दिया गया है।

इसके अलावा बोर्ड ने उन छात्रों को रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार का मौका दिया हैं जिनके रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि रह गई हो। त्रुटि सुधार में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, परीक्षा का माध्यम आदि शामिल हैं। वहीं जो छात्र अभी सुधार नहीं करते हैं, बोर्ड की ओर से उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।  वहीं जिन छात्रों का पंजीयन या परीक्षा फार्म फीस जमा नहीं होगी, उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

बता दें, मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के सभी परीक्षार्थियों की अब एक यूनिक आईडी से पहचान होगी। परीक्षार्थी अपने यूनिक आईडी से परीक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी नंबर जारी किया गया है। 13 अंकों के इस यूनिक आईडी नंबर को पंजीयन संख्या प्रपत्र के साथ बोर्ड ने जारी किया है। यानी इस बार से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में पंजीयन संख्या के अलावा यूनिक आईडी नंबर भी भराया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें