Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th vocational result 2023: How was bseb Bihar Board 12th vocational result this year see everything in one click

Bihar Board 12th vocational result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का कैसा रहा इस साल वोकेशनल रिजल्ट, एक क्लिक में देखें सबकुछ

Bihar Board 12th vocational result and download link 2023: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास का वोकेशनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां देखें इस साल का कैसा रहा परिणाम-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 March 2023 03:45 PM
share Share

Bihar Board 12th vocational result downlaod direct link2023: बिहार बोर्ड कक्षा 12 वोकेशनल स्ट्रीम के परिणाम 2023 का ऐलान आज 21 मार्च को हो गया है। यहां से चेक करें अपना परिणाम-

इस साल 12वीं कक्षा का कुल पास प्रतिशत 83.7 प्रतिशत है। साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 83.93 प्रतिशत है। आर्ट्स का पास प्रतिशत 82.74 प्रतिशत आया है। कॉमर्स में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 93.35 प्रतिशत है। तीनों संकाय के टॉप 6 लिस्ट जारी हुई है। तीनों में छात्रा ने ही टॉप किया है।

बिहार बोर्ड 12वीं वोकेशनल रिजल्ट 2023-

इस साल वोकेशनल में फर्स्ट डिवीजन से 141 विद्यार्थी, सेकेंड डिवीजन से 166 परीक्षार्थी और थर्ड डिवीजन से 11 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

कुल उपस्थित छात्र- 519
कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए- 427
उत्तीर्ण प्रतिशत- 82.27%

वोकेशनल संकाय 
कुल परीक्षार्थी : 373
सफल परीक्षार्थी : 318

बीते साल का कैसा रहा था रिजल्ट-

कुल उपस्थित छात्र- 519
कुल विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए- 427
उत्तीर्ण प्रतिशत- 82.27%

टॉपर्स को क्या मिलेगा इस साल-

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉपर्स में पहले स्थान वाले हर परीक्षार्थी को एक-एक लाख रुपए, एक लैपटॉप, ईबुक रीडर दिया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले छात्र को 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों 15 हजार रुपए और ई-बुक रीडर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें