Bihar Board 12th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड की इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पटना में सात केंद्र
बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर कंट्रोल रूम बनाये गए है। परीक्षा में किसी तरह की समस्या होने पर 0612-2230051 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम 24 अप्रैल से चालू कर दिया गया है। यह चार मई तक
इंटर कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के लिए पटना जिले में सात केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले में कुल 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें राम मोहन राय सेमिनरी हाई स्कूल, पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल, पीएन एंग्लो हाई स्कूल, बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल, गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, पटना हाई स्कूल और कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है।
कंट्रोल रूम चालू : बोर्ड द्वारा परीक्षा संचालन को लेकर कंट्रोल रूम बनाये गए है। परीक्षा में किसी तरह की समस्या होने पर 0612-2230051 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम 24 अप्रैल से चालू कर दिया गया है। यह चार मई तक चालू रहेगा।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पांच से नौ तक : इंटर कंपार्टमेँटल परीक्षा के बाद मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा पांच से नौ मई तक चलेगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।