Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Arts Result : BSEB 12th Result check on Bihar Board Website biharboardonline sarkari result

Bihar Board 12th Arts Result : खत्म होने वाला है इंतजार, इन Link पर सबसे पहले मिलेगा BSEB 12वीं आर्ट्स रिजल्ट

Bihar Board 12th Arts Result: पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 83.7 फीसदी बच्चे पास हुए थे। पूर्णिया की बेटी मोहादेशा ने टॉप किया था। मोहनिशा को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 March 2024 09:36 PM
share Share

Bihar Board 12th Arts Result : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल 23 मार्च शनिवार को दोपहर 1.30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों ने फरवरी माह में बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम बोर्ड की उपरोक्ट वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर व रोल कोड डालकर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट के साथ साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे भी जारी होंगे। तीनों स्ट्रीम में सबसे ज्यादा विद्यार्थी आर्ट्स स्ट्रीम के ही है। पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 6,68,526 स्टूडेंट्स शामिल हुए, इसमें एक लाख 15376 परीक्षार्थी यानि 17.26 फीसदी असफल रहे थे।  आर्ट्स साइड के टॉप छह स्टूडेंट्स में कुल 8 विद्यार्थियों में पांच छात्राएं थीं। 

पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 83.7 फीसदी बच्चे पास हुए थे। पूर्णिया की बेटी मोहादेशा ने टॉप किया था। मोहनिशा को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। वहीं आर्ट्स में कुल 1,80,979 स्टूडेंट्स पहली श्रेणी में, 2,86,859 दूसरी श्रेणी और 85,313 तीसरी श्रेणी में पास हुए थे।

पिछले साल के बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1. मोहादेशा उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी, पूर्णिया 475     95 प्रतिशत
रैंक 2. कुमारी प्रज्ञा माधव सार्वजनिक उच्च विद्यालय, धमदाहा, पूर्णिया 470     94 प्रतिशत
रैंक 3. सौरभ कुमार प्लस टू बापू हाईस्कूल, चंडी, नालंदा 469     93.8 प्रतिशत
रैंक 4. लक्ष्मी कुमारी एमवी कॉलेज, बक्सर 466     93.2 प्रतिशत
रैंक 5. मोहम्मद शरीक वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज 465     93 प्रतिशत
रैंक 5. चंदन कुमार प्लस टू राजकीयकृत पब्लिक उच्च विद्यालय, रानीगंज, इमामगंज गया 465     93 प्रतिशत
रैंक 6. काजल कुमारी प्लस टू भगवती देवी गोयल बालिका हाई स्कूल, फारबिसगंज, अररिया 464     92.8 प्रतिशत
रैंक 6. आयशा परवीन आर. झा कॉलेज, सीतामढ़ी 464         92.8 प्रतिशत

Bihar Board 12th Arts Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने का तरीका
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- Bihar Board Intermediate Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
-   एक नया पेज खुलेगा। रिजल्ट पेज पर अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
- सब्मिट करते ही आपकी मार्कशीट सामने आ जाएगी। अपने विषयवार अंक चेक करें और मार्कशाीट डाउनलोड करें। भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें