Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2022: BSEB Bihar Board Matric Result may be released tomorrow you can check here

Bihar Board 10th Result 2022 : आज जारी हो सकता है बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 March 2022 02:29 PM
share Share

Bihar Board 10th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज सोमवार, 28 मार्च 2022 को जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर चेक किया जा सकेगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में आना शुरू हो गई हैं और विषय विशेषज्ञों से उनकी री-चेकिंग कराई जा रही है। मेरिट लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों की सूची शनिवार तक बोर्ड कार्यालय में पहुंच चुकी है। अब बोर्ड एक-दो दिन में टॉपरों का इंटरव्यू पूरा करके 28 मार्च को रिजल्ट जारी कर सकता है। 28 को यदि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो 29 मार्च को कक्षा 10 का  रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च 2022 किया जाना था, लेकिन मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण यहां दोबारा 24 मार्च को परीक्षा आयोजित कराई गई। इन परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 मार्च को पूरी कर ली गई होंगी। 

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021:
पिछले साल 2021 में मैट्रिक का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें