Bihar Board 10th Marksheet 2022: एग्जाम फीस जमा करने के बाद ही मिलेगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का अंकपत्र
बकाया राशि जमा करने के बाद फिर बोर्ड द्वारा संशोधित सूची जारी की जायेगी। इसके बाद छात्रों को डीईओ कार्यालय से अंक पत्र दिया जायेगा।
मैट्रिक रिजल्ट 2022 का अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा, जिनका पंजीयन और परीक्षा शुल्क जमा है। शुल्क नहीं देने वाले स्कूलों की सूची बिहार बोर्ड वेबसाइट http:// secondary. biharboardonline. com पर डाल दी गई है। छात्रों से बकाया राशि लेकर ऑनलाइन जमा करने के लिए स्कूलों को नौ से 15 जून तक का समय दिया गया है। बकाया राशि जमा करने के बाद फिर बोर्ड द्वारा संशोधित सूची जारी की जायेगी। इसके बाद छात्रों को डीईओ कार्यालय से अंक पत्र दिया जायेगा।
वहीं बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक 2022 के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र और विद्यालय क्रासलिस्ट सभी जिला शिक्षा कार्यालय को गुरुवार से भेजा जायेगा।
इनमें पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोसी और तिरहुत प्रमंडल में नौ जून को और दरभंगा, पटना, सारण प्रमंडल में दस जून को भेजा जायेगा। सभी डीईओ कार्यालय द्वारा 11 जून को अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा। बोर्ड ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि अगर अंकपत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र में फोटो की त्रुटि हो तो उसे तुरंत बोर्ड के पास जमा किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।