Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET Counselling 2020 : councelling process for admission in bihar b ed colleges will begin today

Bihar BEd CET Counselling 2020 : बिहार के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज से काउंसिलिंग

Bihar BEd CET Counselling 2020 :  बिहार के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए काउंसिलिंग 17 अक्टूबर तक होगी। कुल चार...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 7 Oct 2020 09:13 AM
share Share

Bihar BEd CET Counselling 2020 :  बिहार के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए काउंसिलिंग 17 अक्टूबर तक होगी। कुल चार चरणों में काउंसिलिंग होगी। पहले चरण की सीट 21 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। पहली मेधा सूची के आधार पर छात्रों को जो कॉलेज अलॉट होंगे। इसके आधार पर 31 अक्टूबर तक नामांकन फीस जमा करनी होगी। फाइनल मेधा सूची तीन नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालयों में प्रमाण पत्रों की जांच 9 से 12 नवम्बर तक होगी। 

इसके बाद 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक होगा। 28 नवम्बर में कॉलेज की सूची जारी कर दी जाएगी, जहां छात्रों का नामांकन होगा। बची हुई सीटों पर दूसरी काउंसिलिंग एक दिसंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन फीस 4 दिसंबर तक जमा करनी होगी। 6 दिसंबर को सूची जारी होगी। विश्वविद्यालयों में प्रमाण-पत्रों की जांच 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगी। 14 दिसंबर को कॉलेज अलॉटमेंट की सूची जारी कर दी जाएगी। इसी तरह से सीटें बची रहने पर 16 दिसंबर को तीसरी काउंसिलिंग होगी। 16 से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन पेमेंट जमा करना होगा। 20 दिसंबर को अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें