Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET 2020: take admission in BEd course by 27th November

Bihar BEd CET 2020 : 27 नवंबर तक करा लें बीएड के लिए नामांकन

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से सीईटी बीएड सत्र 2020 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है जिन छात्रों का नामांकन के लिए काउंसिलिंग 10,11, 12, 23,...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 24 Nov 2020 11:38 AM
share Share

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से सीईटी बीएड सत्र 2020 में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है जिन छात्रों का नामांकन के लिए काउंसिलिंग 10,11, 12, 23, 24 और 25 नवंबर को हो चुका है। उन्हें सीट आवंटित कर दिया गया है, वे अपना नामांकन 27 नवंबर तक सुनिश्चित कर लें। अन्यथा उनके नामांकन का दावा समाप्त कर दिया जाएगा। उस स्थान को रिक्त मानकर अगली काउंसिलिग में यह स्थान अन्य व्यक्तियों को आवंटित कर दिया जाएगा। यह जानकारी नोडल पधाधिकारी अजित कुमार ने दी है। 

पीपीयू में आज होने वाली परीक्षा स्थगित  
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में नामांकन के लिए यूजी वोकेशनल की संयुक्त परीक्षा (यूजीसीईटी) तथा पीजी रेगुलर की संयुक्त परीक्षा (पीजीसीईटी)-2020 और इसके साथ ही एमबीए, एमसीए एवं एम.एड. की पूर्व निर्धारित परीक्षा जो मंगलवार  को होने वाली थी, उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया। नामांकन के लिए होने वाली इन परीक्षाओं की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इसकी जानकारी विवि के पीआरओ डॉ. बीके मंगलम ने दी।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें