Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET 2020: CET Provisional Seach Allotment Result Released

Bihar BEd CET 2020 : CET प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

Bihar B.Ed CET 2020: बिहार के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीईटी का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी हो गया है। आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर स्टूडेंट्स...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 29 Oct 2020 02:05 PM
share Share
Follow Us on
Bihar BEd CET 2020 : CET प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

Bihar B.Ed CET 2020: बिहार के सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीईटी का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी हो गया है। आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर स्टूडेंट्स अपनी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। आफको बता दें कि बिहार बीएड के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 22 सितंबर को आयोजित किया गया था। उम्मीदवारों को 5 नवंबर से पहले ऑनलाइ फीस देनी होगी। फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 6 नवंबर को जारी होगा। फाइनल लिस्ट दारी होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए आना होगा। 9 से 12 नवंबर औऱ 23 से 25 नवंबर के बीच दस्तावेजों की फिजिकल वैरीफिकेशन होगी। 

28 नवम्बर में कॉलेज की सूची जारी कर दी जाएगी, जहां छात्रों का नामांकन होगा। बची हुई सीटों पर दूसरी काउंसिलिंग एक दिसंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन फीस 4 दिसंबर तक जमा करनी होगी। 6 दिसंबर को सूची जारी होगी। विश्वविद्यालयों में प्रमाण-पत्रों की जांच 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगी। 14 दिसंबर को कॉलेज अलॉटमेंट की सूची जारी कर दी जाएगी। इसी तरह से सीटें बची रहने पर 16 दिसंबर को तीसरी काउंसिलिंग होगी। 16 से 19 दिसंबर तक ऑनलाइन पेमेंट जमा करना होगा। 20 दिसंबर को अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें