Hindi Newsकरियर न्यूज़AYUSH NEET Counseling 2022: A ACCC round 1 allotment result will come on 18th not today

AYUSH NEET Counseling 2022: A ACCC राउंड 1 अलॉटमेंट का रिजल्ट आज नहीं, 18 को आएगा

एएसीसीसी आयुष नेट काउंसलिंग 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी नहीं करेगी। उम्मीदवार आज रिजल्ट चेक न करें। रिजल्ट कल 18 नवंबर क

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 17 Nov 2022 12:02 PM
share Share

एएसीसीसी आयुष नेट काउंसलिंग 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी नहीं करेगी। उम्मीदवार आज रिजल्ट चेक न करें। रिजल्ट कल 18 नवंबर को जारी किया जाएगा।  नीट परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार जो आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में प्रवेश लेना चाहते हैं वह अधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

AACCC NEET UG काउंसलिंग BAMS/BUMS/BSMS/BHMS पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। समिति ने 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है।

एएसीसीसी नीट काउंसलिंग की समयसारिणी के अनुसार, पहले राउंड के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान 14 नवंबर को बंद हो गयाथा। च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग भी आज समाप्त हो जाएगी। सीट आवंटन परिणाम अब कल 18 नवंबर को घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 18 से 24 नवंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा दौर होगा, जिसके बाद एक मॉप-अप और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें