Hindi Newsकरियर न्यूज़1200 students successful in Simultala Residential School entrance examination see results like this

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 1200 विद्यार्थी सफल, ऐसे देखिए रिजल्ट

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ने कक्षा 6 में दाखिले के हुई प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) के नतीजे बिहार बोर्ड सेकंडरी की ऑफिशियल पर घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में कुल 1200 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 28 Nov 2023 08:49 AM
share Share
Follow Us on

SAV Class 6 Entrance Test 2023 Result: सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में वर्ग छठी में नामांकन के लिए आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें राज्यभर के 1200 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इनमें छह सौ छात्र और छह सौ छात्राएं शामिल हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http//secondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

सिमुलतला आवासीय प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2023 को ली गयी थी। इसमें 11,906 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर 2023 को होगी। प्रवेश पत्र चार दिसंबर को जारी होगा। सभी सफल अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा पटना मुख्यालय में स्थित दो केंद्रों पर ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह दस से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली 1.30 बजे से चार बजे तक होगी।

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 20 दिसंबर को:
प्रथम पाली में सौ अंक की गणित और बौद्धिक क्षमता से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली में 150 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान से 40-40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सामाजिक विज्ञान से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसे चेक करें प्रवेश परीक्षा के नतीजे:
- सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट के लिए http//secondary.biharboardonline.com को ओपन करें। 
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
- लॉगइन के बाद Class VI Entrance Exam 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेलें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें