Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Patwari Vacancy 2025: Rajasthan Patwari vacancy recruitment notification out cet pass can apply check changes

RSMSSB : 2020 पदों पर राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

  • Rajasthan Patwari vacancy : पटवारी भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 22 फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB : 2020 पदों पर राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

RSMSSB Rajasthan Patwari vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार पटवारी के 2020 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1733 पद गैर अनुसूचित जबकि 287 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 22 फरवरी से 23 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि भी 23 मार्च है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 11 मई को होगी। राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल पास कर चुके अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

आरक्षित वर्गों को छूट

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

योग्यता

- सीईटी स्नातक में पास हो।

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

- साथ ही NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत योग्यता डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया

सीईटी स्नातक पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में प्रश्न पत्र 3 घंटे का और 300 अंकों का होगा। 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती होगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 13398 वैकेंसी के लिए आवेदन की तिथि बदली, बगैर CET स्कोर होगी भर्ती

आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

इस बार पटवारी भर्ती आवेदन के नियमों व दिशानिर्देशों में कुछ संशोधन किए गए हैं इसलिए फॉर्म भरने से पहले दिशानिर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें ताकि कोई गलती ना हो । इन दिशानिर्देशों में नोटिफिकेशन में लाल रंग में हाईलाइट किया गया है। जैसे कुछ मुख्य इस प्रकार हैं -

- ऑनलाइन आवेदन की शैक्षणिक योग्यता के सेक्शन में शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कंप्यूटर योग्यता पर डॉक्यूमेंट अपलोड किए जाने जरूरी हैं। यदि आप द्वारा जरूरी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की जा चुकी है तो अंतिम वर्ष की अंकतालिका या डिग्री या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना है। यदि अभ्यर्थी फाइनल ईयर में जा रहा है तो पिछले वर्ष की अंकतालिका अपलोड करनी है। अस्पष्ट , टेडे मेड़े, ब्लैंक, वाटरमार्क या ऑनलाइन वेबटूल्स का प्रयोग कर सिकोड़े गए डॉक्यूमेंट मान्य नहीं होंगे।

- आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरते समय दो या अधिक फोटो को मिलाकर मोर्फ फोटो , फोटो से फोटो एडिटर ऐप से किसी प्रकार की छेड़खानी, फोटो की जालसाजी वगैरह करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकेगी।

- ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे खेल प्रमाण पत्र की सूचना को ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अवाला अन्य खेल प्रमाण पत्र की सूचना को मान्य नहीं किया जाएगा।

- ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरे दिव्यांग प्रमाण पत्र की सूचना को ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य दिव्यांग प्रमाण पत्र की सूचना को मान्य नहीं किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अपात्र किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये फीस है।

फॉर्म करेक्शन फीस- 300 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें