Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Vacancy 2025: Railway Group D recruitment Age limit as on criteria changed vacancy increased

RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती का आयु सीमा क्राइटेरिया बदला, वैकेंसी भी बढ़ी

  • RRB Group D Vacancy 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती से जुड़े ताजा नोटिस के मुताबिक अब आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से होगी जबकि पहले शॉर्ट नोटिस में कहा था कि आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती का आयु सीमा क्राइटेरिया बदला, वैकेंसी भी बढ़ी

RRB Group D Vacancy 2025: 32000 से ज्यादा पदों पर रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अहम नोटिस जारी किया है। इसमें आयु सीमा का नियम बदलने और सटीक वैकेंसी संख्या की जानकारी दी गई है। नोटिस के मुताबिक अब आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से होगी जबकि पहले शॉर्ट नोटिस में कहा था कि आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से की जाएगी। इसके अलावा ताजा नोटिस में आरआरबी ग्रुप डी (लेवल-1) वैकेंसी की संख्या 32438 बताई गई है। जबकि पहले कहा गया था कि लगभग 32000 पदों पर भर्ती होगी। यानी अब वैकेंसी की सटीक संख्या बता दी गई है।

आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। सिंपल 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे।

ग्रुप डी के किन पदों पर होनी हैं भर्तियां

असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV।

ये भी पढ़ें:रेलवे ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 32438 वैकेंसी, सिंगल CBT, 10 बड़ी बातें

आयु सीमा में तीन साल की छूट

बीते माहों में निकली विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में भी अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट का भी जिक्र है। कोविड महामारी के चलते ग्रुप डी भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है। यह भी कहा गया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए है।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी) की फीस देगी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें