RRB Group D Vacancy : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 32000 वैकेंसी का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित
- आरआरबी की केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 08/2024 के मुताबिक विभिन्न लेवल-1 पदों के करीब 32000 पदों पर भर्ती होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होग।
RRB Group D Vacancy : रेलवे में ग्रुप डी के 32000 पदों पर निकली भर्ती की आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। रेल मंत्रालय के रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई लेवल-1 (ग्रुप डी) भर्ती का विज्ञापन भारत सरकार के रोजगार समाचार पत्र ( संस्करण 28 दिसंबर-3 जनवरी 2025) में प्रकाशित हुआ है। आरआरबी की केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 08/2024 के मुताबिक विभिन्न लेवल-1 पदों के करीब 32000 पदों पर भर्ती होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तय की गई है। इसके मुताबिक आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से होगी।
बीते माहों में निकली विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट का भी जिक्र है। कोविड महामारी के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है। यह भी कहा गया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए है।
परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। प्रकाशित शॉर्ट नोटिस में यह नहीं बताया गया है कि किस पद पर कितनी वैकेंसी है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 10वीं पास या एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी) की फीस देगी होगी।
रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती के लिए 7 जनवरी से करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसीक्यूटर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट, म्यूजिक टीचर समेत 1036 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 07/2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2025 से शरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 तय की गई है।
किन किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक) - 187
साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग)- 3
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) - 338
चीफ लॉ असिस्टेंट - 54
पब्लिक प्रोसीक्यूटर - 20
पीटीआई (इंग्लिश मीडियम)- 18
साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग- 2
जूनियर अनुवादक हिंदी - 130
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर - 03
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 59
लाइब्रेरियन- 10
म्यूजिक शिक्षिका महिला - 03
प्राइमरी रेलवे शिक्षक - 188
सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल - 02
लैब असिस्टेंट / स्कूल - 07
लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल ) - 12
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।