पेड़ से टकराया बाइक दो युवक घायल पटना
पेड़ से टकराया बाइक दो युवक घायल

लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव स्थित मुख्य सड़क पर शुक्रवार देर रात अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे पेड़ में टकराने से बाइक सवार दो युवक के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पहचान रामगढ़चौक निवासी जनार्दन यादव के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार एवं हलसी थाना क्षेत्र के पूर्वी गिद्दा गांव निवासी रविंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक लखीसराय बाजार से रामगढ़चौक की ओर वापस जा रहा था। स्थानीय ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही युवक शराब के नशे में धूर्त था। जिसके कारण तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खोने से सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया। दोनों ही पीड़ित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।