RBSE 5th Admit Card : राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डेटशीट बदली
- RBSE 5th Admit Card : राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5), 2025 का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है। एडमिट कार्ड भी जारी हुए हैं।

RBSE 5th Admit Card : राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्कूल स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल अपनी लॉग इन आईडी के जरिए इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थी इन्हें खुद से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। उन्हें अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड मिलेंगे। स्कूल प्रधान एडमिट कार्ड डाउनलोड कर मुहर लगाकर बच्चों को एडमिट कार्ड वितरित करेंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की डेटशीट भी प्रकाशित की गई है।
इसके अलावा राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5), 2025 का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया गया है। पहले राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होनी थी लेकिन अब 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगी। पहले 9 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन विषय का पेपर होना था लेकिन अब यह 16 अप्रैल को होगा। 9 अप्रैल को अब राजस्था बोर्ड 12वीं परीक्षा के कारण अंतराल दे दिया गया है। राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा में 7 अप्रैल को अंग्रेजी, 8 को हिंदी, 15 अप्रैल को गणित, 16 को पर्यावरण अध्ययन और 17 अप्रैल को विशेष विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) की परीक्षा होगी। 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का अवकाश, 12 अप्रैल को अंतराल, 13 को रविवार व 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। परीक्षा सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:30 तक आयोजित करवाई जाएगी।
5वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 14 से 15 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट में ही तय स्थान पर परीक्षा रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षा की बुकलेट नजदीकी थानों में रखी जाएगी। आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी व अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस ले जाना मना है। दिव्यांग स्टूडेंट्स को एक घंटा एक्स्ट्रा मिलेगा। 75 फीसदी से अधिक विकलांगता वाले स्टूडेंट को श्रुतलेखक भी मिलेगा।