Hindi Newsकरियर न्यूज़Police Jobs, Naukri: Recruitment for more than 9000 posts of Rajasthan Police Constable apply from 28 April 2025

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 28 अप्रैल से करें अप्लाई

  • Police Jobs, Naukri: पुलिस कांस्टेबल के लगभग 9617 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य कैंडीडेट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 28 अप्रैल से करें अप्लाई

Rajasthan Police Constable: कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होगी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें, 17 मई 2025 अप्लाई करने की आखिरी डेट तय की गयी है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी बातें-

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 28 अप्रैल से करें अप्लाई: पुलिस कांस्टेबल के लगभग 9617 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक व योग्य कैंडीडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी। लिखित एक्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद योग उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

आयु सीमा: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।

  • जनरल कैटेगरी- पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले व महिला उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले न हुआ हो।
  • एससी/ एसटी/ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ एमबीसी कैटेगरी- पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले व महिला उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले न हुआ हो।
  • भूतपूर्व सैनिक- पुरुष एवं महिला कैंडीडेट्स का जन्म 2 जनवरी 1983 से पहले न हुआ हो।
  • मृत पुलिस अधिकारियों/राज्य सरकार के कर्मचारियों/ एवं कर्मचारियों के आश्रित: पुरुष उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले व महिला उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले नहीं होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष की मार्कशीट या सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्य उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। वहीं, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के 317 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:जूनियर इंजीनियर, एग्जिक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती

कैसे करें अप्लाई: पुलिस कांस्टेबल पद पर ऑनलाईन आवेदन करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इसके अलावा एस.एस.ओ. पोर्टल http://sso. rajasthan.gov.in से लॉगिन कर भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। एप्लीकेशन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें। इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य जानकारी व ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिया गया लिंक चेक करें-

नोटिफिकेशन के लिए टैप या क्लिक करें

उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें