Hindi NewsकरियरPariksha Pe Charcha Live : परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी का मंत्र- जो विषय डराए, पहले उसी से निपटें

Pariksha Pe Charcha Live : परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी का मंत्र- जो विषय डराए, पहले उसी से निपटें

Pariksha Pe Charcha 2025 , PM Modi Live : पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम में छात्रों से कहा कि विफलताओं को अपना शिक्षक बनाना चाहिए। जीवन सिर्फ परीक्षा नहीं है। फेल होने से जीवन रुकता नहीं है।

Pariksha Pe Charcha Live : परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी का मंत्र- जो विषय डराए, पहले उसी से निपटें

पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा

Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Mon, 10 Feb 2025 03:03 PM
हमें फॉलो करें

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि वे पहले उन्हीं विषयों को पढ़ें, जो उन्हें डरा रहे हैं। स्टूडेंट्स को सूर्य स्नान जरूर करना चाहिए। शरीर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा धूप में रखें। छात्रों को भरपूर नींद लेनी चाहिए। किसानों जैसी डाइट लेनी चाहिए। खाना अच्छे से चबाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी विफलताओं को अपना शिक्षक बनाना चाहिए। जीवन सिर्फ परीक्षा नहीं है। पारंपरिक टाउन हॉल प्रारूप से हटकर मोदी ने इस बार अधिक अनौपचारिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी और लगभग 35 छात्रों को नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी ले गए तथा प्राकृतिक खूबसूरती के बीच अधिक मुक्त माहौल में बातचीत की। उन्होंने पीपीसी में कहा कि फेल होने से जीवन रुकता नहीं है। जो खुद से स्पर्धा करता है, उसका विश्वास कभी टूटता नहीं है। माता पिता को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वे बच्चों की स्किल्स पर ध्यान दें। अपनी इच्छा उन पर नहीं लादें।

इस बार पीपीसी खास

इस बार पीपीसी बेहद खास होगा। पीएम मोदी के साथ दीपिका पादुकोण, सदगुरु, विक्रांत मैसी, मैरी कॉम जैसी दिग्गज हस्तियां भी छात्रों को टिप्स देंगी।

कार्यक्रम में शामिल होने वाली हस्तियां इस प्रकार हैं-

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव

बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम

पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा

सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर

न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल

फूडफार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका)

12th फेल विक्रांत मैसी

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी)

एडलवाइस म्युचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता

10 Feb 2025, 12:05:40 PM IST

Pariksha Pe Charcha Live : फेल होने से जीवन रुकता नहीं है

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल में बहुत से बच्चे फेल होते हैं वो फिर से ट्राइ करते हैं। जिंदगी अटकती नहीं है। आपको तय करना होगा कि आपको जीवन में सफल होना है या किताबों में सफल होना है। आप भी अपनी विफलताओं को अपना शिक्षक बनाइए। जीवन सिर्फ परीक्षा नहीं है। आप किसी दिवयांगजनों के जीवन को बारीकी से कीजिए। परमात्मा ने उनको कुछ ऐसी चीजे दी हैं जो उन्हें सफल बना देती हैं। तो हर किसी के अंदर कमी और कोई ना कोई अच्छाई होती है।

10 Feb 2025, 12:03:29 PM IST

Pariksha Pe Charcha Live : लाफ्टर थेरेपी करें

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को लाफ्टर थेरेपी की अहमियत बताते हुए कहा कि इसे घरवालों के साथ करें। खुशी की अपनी एक ताकत होती है। पीएम मोदी ने कहा कि टारगेट ऐसा बनाएं जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में ना हो।

10 Feb 2025, 11:56:07 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : टाइम टेबल की अहमियत

Pariksha Pe Charcha Live : टाइम टेबल की अहमियत पर पीएम ने कहा, 'सभी के पास 24 घंटे होते हैं। कोई इधर उधर की बातों में इसे गंवा देता है, कोई अपने लक्ष्य पर फोकस करके उसके लिए मेहनत करके। इस समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए। एक लिस्ट बनाइए कि कल मुझे ये-ये काम करने हैं। फिर अगले दिन उसे चेक करें कि उसमें से क्या किया क्या नहीं। हम अपने प्रिय विषय में सबसे ज्यादा समय लगा देते हैं। बाकी विषयों को भी टाइम दें। उससे डरने की जरूरत नहीं है। अपने 24 घंटे को हम सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव कैसे बना सकते हैं, इसपर ध्यान दें।

10 Feb 2025, 11:52:54 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : मोदी सर ने बताया - तनाव से कैसे रहें दूर

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम ने छात्रों से कहा कि मन में कोई बात ना रखें। अपनी बातें सबसे खुलकर करें। घर में सभी से बात करें। सब बच्चे ऐस ही बात करते हैं कि यार कल पढ़ा नहीं पाया। कल मूड ठीक नहीं था। अगर ऐसा बोलेंगे बार-बार तो मन स्थित कैसे रहेगा। जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें।

10 Feb 2025, 11:50:46 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : बच्चों के माता पिता को पीएम मोदी की सलाह

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने कहा कि पेरेंट्स को बच्चे पर अपनी इच्छाएं नहीं लादनी चाहिए। हर बच्चा अलग-अलग फील्ड में अच्छा होता है। जैसे सचिन तेंदुलकर खेल में हैं पढ़ाई में नहीं। एक बार मुझसे पूछा कि अगर आप पीएम नहीं होते और मंत्री होते तो आप कौनसा डिपार्टमेंट चुनते। इसपर पीएम ने कहा कि मैं स्किल डिपार्टमेंट चुनता क्योंकि स्किल बेहद जरूरी है। माता-पिता को भी बच्चों की स्किल पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों से कहा कि मम्मी पापा को समझाइए कि अगर आप दुखी और थकान महसूस करेंगे तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे क्या? हम रोबोट नहीं हैं, इंसान हैं। मैं बच्चों के परिवार, टीचर्स सबसे कहता हूं कि बच्चों को दीवारों में बंद करके किताबों का जेलखाना बना दें तो बच्चे कभी ग्रो नहीं कर पाएंगे। उसे खुला आसमान चाहिए। उसके पसंद की कुछ चीजें चाहिए। अगर वो अपने पसंद की चीजें अच्छे से करता है तो पढ़ाई भी अच्छे से कर लेगा। परीक्षा ही सबकुछ है जिंदगी में, इस प्रकार से नहीं जीना चाहिए।'

10 Feb 2025, 11:30:50 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : छात्रों के लिए अच्छी नींद लेना जरूरी- पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम ने छात्रों ने कहा कि नींद पूरी आती है या नहीं, इसका भी पोषण से लेना देना है। शरीर की फिटनेस के लिए नींद बहुत जरूरी है। आपको कितने घंटे सोना है, यह जरूरी है। इसके अलावा पीएम ने कहा कि आपमें से कितने लोग हैं जिन्होंने पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लेने का प्रयास किया है। जीवन में कोई भी प्रगति करनी है इसके लिए पोषण बेहद जरूरी है।

10 Feb 2025, 11:28:39 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : लीडरशिप वही जिसे लोग स्वीकार करें

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने लीडरशिप का मंत्र देते हुए कहा कि लीडरशिप थोपी नहीं जाती। लोग आपके व्यवहार के कारण आपको बतौर लीडर स्वीकार करते हैं। अगर लोगों पर अपनी बातें थोपेंगे तो सही नहीं होगा। जब लोगों में आपके लिए विश्वास जागता है, तब लोग आपकी लीडरशिप को मान्यता देते हैं। लीडरशिप के लिए टीमवर्क जरूरी। भरोसा लीडरशिप की बड़ी ताकत है।

10 Feb 2025, 11:25:58 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम ने दी किसानों की डाइट लेनी की सलाह

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा में छात्रों को सेहत पर टिप्स देते हुए किसानों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि खाना किसानों की तरह खाना चाहिए। इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि किसान सुबह के वक्त पेटभर के खाना खाते हैं।

10 Feb 2025, 11:25:16 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : खुदसे लड़ाई करनी है- पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम ने छात्रों से कहा कि आपको यह सोचना है कि अगर पिछली बार 30 मार्क्स लाए थे तो इस बार 35 लाने हैं। खुद से लड़ाई करनी है। धीरे-धीरे अपने मन को स्थिर करना है। आपको खुद का एक उदाहरण सेट करना है।

10 Feb 2025, 11:20:47 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : पीएम मोदी ने क्रिकेट खेल का उदाहरण दिया

Pariksha Pe Charcha Live : अच्छे मार्क्स का दवाब जिंदगी तबाह कर देता है। क्रिकेट से सीखना चाहिए। मैदान में जब बैट्समैन खड़ा होता है पवेलियन से लोग चिल्लाते हैं। कोई कहता है 4 रन, कोई सिक्सर, कोई कुछ और। लेकिन अगर बल्लेबाज उन सबकी बात का प्रेशर लेने लगे तो वो परफॉर्म नहीं कर पाएगा। वो सबकी सुनता है, लेकिन बैटिंग अपने अनुसार करता है। आप भी सबकी बातों का भार अपने दिमाग पर ना डालें। सुनें सबकी, लेकिन करें अपने अनुसार कि आप सबसे अच्छा कैसे कर सकते हैं।'

10 Feb 2025, 11:18:50 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : रोज सूर्य स्नान जरूर करें छात्र- पीएम मोदी

Pariksha Pe Charcha Live : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हर स्टूडेंट को सूर्य स्नान की आदत डालनी चाहिए । सुबह सुबह धूप में जाकर बैठें। कोशिश करें कि शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से को धूप लगे। इसके अलावा उन्होंने शारीरिक पोषण का महत्व समझाते हुए कहा, 'गेहूं, बाजरा, चावल सबकुछ खाएं। मिलेट्स (मोटा अनाज) खाने पर जोर डालें। किसी घने पेड़ के नीचे खड़े होकर गहरी सांस लें।'

10 Feb 2025, 11:16:52 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live : सुंदर नर्सरी की वीडियो के साथ परीक्षा पे चर्चा शुरू

Pariksha Pe Charcha Live : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू हो गया है। सबसे पहले सुंदर नर्सरी में पीएम और छात्रों के बीच बातचीत को दिखाया जा रहा है।

10 Feb 2025, 11:04:11 AM IST

Pariksha Pe Charcha Live: एंट्रेंस के टॉपर्स टिप्स भी मिलेंगे

Pariksha Pe Charcha Live: बड़ी नामी शख्सियतों के अलावा परीक्षा पर चर्चा 2025 में स्टूडेंट्स को टॉपर्स टिप्स भी देंगे। यूपीएससी IAS, IIT जेईई, नीट, सीबीएसई बोर्ड जैसी परीक्षाओं के टॉपर एग्जाम में बेस्ट परफॉर्मेंस देने की अपनी रणनीति साझा करेंगे।

10 Feb 2025, 10:33:44 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 2018 में जब पहली बार हुई बातचीत

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : पहली बार परीक्षा पे चर्चा 16 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई। 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में विद्यालयों और महाविद्यालयों के 2500 से अधिक विद्यार्थी मौजूद थे और देश भर के 8.5 करोड़ से अधिक छात्रों ने डीडी/टीवी चैनलों/रेडियो चैनलों पर कार्यक्रम देखा या सुना। प्रधानमंत्री ने समग्र विकास, संघर्ष क्षमता और परीक्षा के दौरान संतुलन बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। इस कार्यक्रम की सफलता ने भविष्य के संस्करणों के लिए माहौल तैयार किया।

10 Feb 2025, 10:32:47 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : दूसरा पीपीसी

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 29 जनवरी, 2019 को पीपीसी का दूसरा संस्करण उसी स्थान पर आयोजित किया गया, जिसमें भागीदारी का स्तर और भी अधिक बढ़ा। नब्बे मिनट से अधिक समय तक चली इस बातचीत में छात्र, शिक्षक और अभिभावक सहज दिखे, हंसे और प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर बार-बार तालियां बजाईं, जिसमें हास्य और हाजिरजवाबी का भी पुट था।

10 Feb 2025, 10:32:08 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 2020 का परीक्षा पर चर्चा

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 20 जनवरी, 2020 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का अनूठा टाउन हॉल प्रारूप था, जिसमें प्रधानमंत्री ने विद्यालयी छात्रों से सीधे बातचीत की। इस कार्यक्रम ने छात्रों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के साथ अपने दायरे को व्यापक बनाया, जिसमें 2.63 लाख प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। देश भर के छात्रों और विदेशों में रहने वाले 25 देशों से भारतीय छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम ने चुनौतियों को सफलता की सीढ़ियों के रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

10 Feb 2025, 10:30:58 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 2021 की परीक्षी पर चर्चा - वर्चुअल संपर्क

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : कोविड-19 महामारी के कारण, पीपीसी का चौथा संस्करण 7 अप्रैल 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया। महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, इस तरह की बातचीत ने छात्रों और उनके परिवारों को प्रेरित करना जारी रखा। छात्रों को अनिश्चित समय से निपटने में मदद करने के लिए जीवन कौशल सिखाने, संघर्ष क्षमता और अनुकूलनशीलता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

10 Feb 2025, 10:29:18 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : आमने-सामने बैठकर बातचीत करने की वापसी

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 1 अप्रैल 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में पीपीसी का 5वां संस्करण आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की और उन्हें अपने बहु-मूल्य सुझाव दिए। 9,69,836 छात्रों, 47,200 कर्मचारियों और 1,86,517 अभिभावकों ने परीक्षा पे चर्चा-2022 का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम का कई टीवी चैनलों और यूट्यूब चैनल आदि द्वारा सीधा प्रसारण किया गया।

10 Feb 2025, 10:28:16 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : कहां देखें परीक्षा पे चर्चा ( where to watch pariksha pe charcha )

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : टीवी चैनलों में आप दूरदर्शन, स्वयंप्रभा पर पीपीसी 2025 प्रोग्राम देख सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में पीएमओ यूट्यूब चैनल, पीएम मोदी यूट्यूब चैनल (लिंक नीचे) एजुकेशन मिनिस्ट्री, इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री, mygov.in, नरेंद्र मोदी के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक हैंडल्स पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक

10 Feb 2025, 10:21:09 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था छठा पीपीसी

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : पीपीसी का छठा संस्करण 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की और सभी हितधारकों को अपने बहु-मूल्य सुझाव दिए। इस कार्यक्रम का कई टीवी चैनलों और यूट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण किया गया। 718110 छात्रों, 42337 कर्मचारियों और 88544 अभिभावकों ने पीपीसी-2023 का सीधा प्रसारण देखा। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ माननीय प्रधानमंत्री की बातचीत सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक, प्रेरक और विचारोत्तेजक थी।

10 Feb 2025, 10:09:53 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : परीक्षा पे चर्चा 2024 का सार

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : 29 जनवरी, 2024 को आयोजित पीपीसी का सातवां संस्करण माई गॅव MyGov पोर्टल पर 2.26 करोड़ पंजीकरणों के साथ व्यापक था। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के 100 छात्रों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और कला उत्सव के विजेताओं सहित लगभग 3,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

10 Feb 2025, 09:53:52 AM IST

Pariksha Pe Charcha live : 36 छात्रों का चयन

Pariksha Pe Charcha live : प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों, सीबीएसई और नवोदय विद्यालयों से 36 छात्रों का चयन किया गया है।

10 Feb 2025, 08:11:16 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : रिकॉर्ड तोड़ने वाली पीपीसी 2025

Pariksha Pe Charcha 2025 Live : पीपीसी का 8वां संस्करण पहले ही एक नया मानदंड स्थापित कर चुका है। 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ, इस वर्ष का कार्यक्रम एक जन आंदोलन के रूप में अपनी स्थिति को दर्ज कराएगा, जो सीखने के सामूहिक रूप से जश्‍न मनाने को प्रेरित करेगा। इस वर्ष, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 छात्रों का चयन राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बोर्ड के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से किया गया है।

10 Feb 2025, 08:10:28 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates : परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड

Pariksha Pe Charcha 2025 Live Updates : परीक्षा पे चर्चा 2025 में सात ज्ञानवर्धक एपिसोड होंगे, जो छात्रों को जीवन और सीखने के आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्‍यात हस्तियों को एक साथ लाएंगे। प्रत्येक एपिसोड निम्‍नलिखित प्रमुख विषयों को संबोधित करेगा-

खेल और अनुशासन - एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखारा और सुहास यतिराज अनुशासन के जरिए लक्ष्य निर्धारण, संघर्ष क्षमता और तनाव प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।

मानसिक स्वास्थ्य - दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर बल देंगी।

पोषण - विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमात्सिंगका (खाद्य किसान) स्वस्थ खान-पान की आदतों, नींद और समग्र कल्‍याण पर रोशनी डालेंगे।

प्रौद्योगिकी एवं वित्त - गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता प्रौद्योगिकी को एक ज्ञानार्जन टूल और वित्तीय साक्षरता के रूप में केसे इस्‍तेमाल किया जाए, इसके बारे में बताएंगे।

रचनात्मकता और सकारात्मकता - विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को सकारात्मकता विकसित करने और नकारात्मक विचारों को प्रबंधित करने के लिए प्रेरित करेंगे।

एकाग्रता और मानसिक शांति - सद्गुरु मानसिक स्पष्टता और ध्यान के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीकों से परिचित कराएंगे।

सफलता की कहानियां - यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई और पिछले पीपीसी प्रतिभागियों के टॉपर्स बताएंगे कि कैसे पीपीसी ने उनकी तैयारी और मानसिकता को आकार दिया।

10 Feb 2025, 08:10:16 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2025 Live: वर्ष 2018 में शुरू हुआ था पीपीसी

Pariksha Pe Charcha 2025 Live: पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में की थी। प्रधानमंत्री सीधे छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे। इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।