Hindi Newsकरियर न्यूज़NIT Patna Recruitment 2025 Without written exam know here eligibility salary and other vacancy details

NIT Patna Recruitment: एनआईटी पटना में निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

  • NIT Patna Recruitment: एनआईटी पटना में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के पास गोल्डन चांस है। एनआईटी पटना ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़ें डिटेल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 07:08 AM
share Share
Follow Us on
NIT Patna Recruitment: एनआईटी पटना में निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

NIT Patna Recruitment: बिहार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) पटना में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के पास एक सुनहरा मौका है। एनआईटी पटना ने ग्रेड 2 और ग्रेड 1 के साथ-साथ एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा, जिसकी हार्ड कॉपी 30 अप्रैल तक जमा करना अनिवार्य है। जानें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें-

एनआईटी पटना में इन पदों पर निकली वैकेंसी-

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2: 30 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1: 10 पद

एसोसिएट प्रोफेसर- 8 पद

प्रोफेसर- 6

शैक्षणिक योग्यता: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं जरूरी हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बी.टेक/बीई/बीएस या इंटीग्रेटेड यूजी/पीजी डिग्री अनिवार्य है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिसर्च अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:रेलवे से लेकर इसरो तक 10000+ पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका,टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

चयन की प्रक्रिया- उम्मीदवारों को शुरू में उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रेजेंटेशन देने और इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। इनके मूल्याकंन के आधार पर फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन-

1. आवेदन करने के लिए एनआईटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। भर्ती बटन पर क्लिक करें और फिर 'एनआईटी फैकल्टी रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें और यहां उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरें।

2. सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा, जिसके बाद फीस का भुगतान किया जा सकेगा।

3. फॉर्म डाउनलोड करें, इसका प्रिंट निकालें और भरे हुए आवेदन फॉर्म को निम्नलिखित पते पर 30 अप्रैल 2025 तक भेजें: पता है- निदेशक, एनआईटी पटना, अशोक राजपथ, पटना, 800005।

सैलरी-

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2: 70,900 रुपए प्रति महीना

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1: 1,01,500 रुपए प्रति महीना

एसोसिएट प्रोफेसर- 1,39,600 रुपए प्रति महीना

प्रोफेसर- 1,59,100 रुपए प्रति महीना

अगला लेखऐप पर पढ़ें