NEET UG 2025: Attendance in NEET is less than the number of applications, NTA claims that fake candidates not come NEET UG 2025: नीट में जितने आवेदन उससे कम रह रही उपस्थिति, NTA का दावा, सख्ती के कारण नहीं आए फर्जी अभ्यर्थी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG 2025: Attendance in NEET is less than the number of applications, NTA claims that fake candidates not come

NEET UG 2025: नीट में जितने आवेदन उससे कम रह रही उपस्थिति, NTA का दावा, सख्ती के कारण नहीं आए फर्जी अभ्यर्थी

NEET UG: एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति में गिरावट देखी जा रही है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन तो अधिक करते हैं, पर परीक्षा में इनकी उपस्थिति कम हो जाती है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाता।Tue, 6 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
NEET UG 2025: नीट में जितने आवेदन उससे कम रह रही उपस्थिति, NTA का दावा, सख्ती के कारण नहीं आए फर्जी अभ्यर्थी

एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति में गिरावट देखी जा रही है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन तो अधिक करते हैं, पर परीक्षा में इनकी उपस्थिति कम हो जाती है।

इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए 22.79 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा में 20.80 लाख ही अभ्यर्थी शामिल हुए। छात्रों की उपस्थिति 91.28% रही। 2021 की परीक्षा के लिए 16.14 लाख ने पंजीयन कराया था, जबकि परीक्षा 15.44 लाख शामिल हुए। उस वक्त परीक्षा की उपस्थिति 95.6% रही। 2022 में 18.72 लाख ने पंजीयन कराया और 17.38 लाख शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की उपस्थिति 94.26% रही। 2023 में 20.87 लाख ने पंजीयन कराया और परीक्षा में 20.38 लाख शामिल हुए। छात्रों की उपस्थिति 97.65% रही। 2024 में 24.06 लाख छात्रों ने पंजीयन कराया, जबकि 23.33 लाख परीक्षा में शामिल हुए। छात्रों की उपस्थिति 96.97% रही।

पिछले साल से कम परीक्षार्थी शामिल हुए : बिहार से भी पिछले वर्ष की तुलना में कम परीक्षार्थी शामिल हुए। बिहार से 1,44,854 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन यहां उपस्थिति 1.19 लाख रही। 2024 में 1 लाख 54 हजार 461 छात्रों ने पंजीयन कराया। परीक्षा में 1,49 हजार 542 छात्र शामिल हुए ।

एनटीए का दावा है कि 2025 का मेडिकल प्रवेश परीक्षा बेहतर रहा। पेपर लीक की कोई शिकायत सामने नहीं आई। ज्यादातर परीक्षा केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बनाए गए। बैकों से सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न पेपर के दो-दो सेट रखे गए और परीक्षा वाले दिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से सेंटरों तक पेपर पहुंचाए गए। इसबार कम उपस्थिति होने का कारण एनटीए के अधिकारी बताते हैं कि सख्ती के कारण प्रॉक्सी वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल नहीं हुए। उन्हें इसबार पकड़े जाने का डर था।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|